चार्ली चैपलिन: 'पास से देखने पर जिंदगी ट्रेजडी और दूर से देखने पर कॉमेडी लगती है', ऐसे ही 10 Quotes

चार्ली चैपलिन (Charlie Chaplin) का जन्म 16 अप्रैल, 1889 को लंदन में हुआ था और वे एक कॉमिक एक्टर और फिल्ममेकर थे. चार्ली चैपलिन साइलेंट एरा के सबसे फेमस कलाकारों में से हैं और फिल्म इतिहास की महान हस्तियों में से हैं.

चार्ली चैपलिन: 'पास से देखने पर जिंदगी ट्रेजडी और दूर से देखने पर कॉमेडी लगती है', ऐसे ही 10 Quotes

चार्ली चैपलिन

खास बातें

  • 16 अप्रैल, 1889 को हुआ था जन्म
  • साइलेंट एरा के महान कलाकार
  • बचपन में रहते थे बहुत बीमार
नई दिल्ली:

चार्ली चैपलिन (सर चार्ल्स स्पेंसर चैपलिन) का जन्म 16 अप्रैल, 1889 को लंदन में हुआ था और वे एक कॉमिक एक्टर और फिल्ममेकर थे. चार्ली चैपलिन साइलेंट एरा के सबसे फेमस कलाकारों में से हैं और फिल्म इतिहास की महान हस्तियों में से हैं. उनका फिल्म करियर लगभग 75 साल का है और उन्होंने जिंदगी की त्रासदियों से हंसाने की कला ईजाद की थी, वह भी बिना कुछ बोले. चार्ली चैपलिन (Charlie Chaplin) का निधन 25 दिसंबर, 1977 को हुआ था. 6 जुलाई, 1925 को वे टाइम मैग्जीन के कवर पर आने वाले पहले एक्टर बने थे. बताया जाता है कि बचपन में चार्ली चैपलिन बहुत बीमार रहते थे, उनका अधिकतर समय बिस्तर पर ही गुजरता था. इसलिए उनकी मम्मी खिड़की पर बैठकर बतातीं कि बाहर क्या हो रहा है. इसे भी उनके कॉमेडियन बनने की एक बड़ी वजह माना जाता है. 

'मेरे रश्के कमर' पर सपना चौधरी और अर्शी खान के बीच हुआ मुकाबला, देखें किसकी हुई जीत
 



'मेरे रश्के कमर' पर सपना चौधरी और अर्शी खान के बीच हुआ मुकाबला, देखें किसकी हुई जीत

चार्ली चैपलिन से जुड़ा एक दिलचस्प वाकया यह है कि वे इंग्लैंड में बतौर बटलर काम करते थे. एक दिन उन्हें मालिक के घर में ट्रंपेट मिला तो वे उसे बजाने लगे. इस वजह से उन्हें नौकरी से निकाल दिया गया. लेकिन उन्होने अपने पूरे करियर में लगभग 500 धुनें तैयार कीं. जितने मजेदार उनकी फिल्में थीं, उतने ही इंस्पिरेशनल चार्ली चैपलिन के कोट्स रहे. उनकी बातें वाकई जिंदगी का गहरा फलसफा समेटे हुए थीं.

चार्ली चैपलिन के ऐसे ही 10 कोट्सः

1. अगर आप जमीन पर देखेंगे तो कभी इंद्रधनुष नहीं देख पाएंगे.

2. इस अजीबोगरीब दुनिया में कुछ स्थायी नहीं है, यहां तक कि परेशानियां भी.
 
3. असफलता बहुत ही गैरजरूरी चीज है. इसके लिए खुद को मूर्ख बनाने की हिम्मत की दरकार होती है. 

4. मुझे बारिश में चलना पसंद है क्योंकि उसमें कोई भी मेरे आंसू नहीं देख सकता.

5. हम सोचते बहुत ज्यादा हैं लेकिन महसूस बहुत कम करते हैं.

 
6. पास से देखने पर जिंदगी ट्रेजडी लगती है और दूर से देखने पर कॉमेडी.

7. आदमी का असली चेहरा तब दिखता है जब वह नशे में होता है. 

8. अगर लोग आपको अकेला छोड़ दें तो जिंदगी खूबसूरत हो सकती है. 

9. मुझे कॉमेडी करने के लिए सिर्फ पार्क, पुलिसकर्मी और एक खूबसूरत लड़की की जरूरत है.

10. ईश्वर के साथ मैं बहुत शांति के साथ हूं. मेरा संघर्ष तो इंसानों से हैं.

 ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com