'Deadpool 2' ने भारत में दो दिन में कमाए 21.90 करोड़ रुपये
'अवेंजर्स: इन्फिनिटी वॉर' के बाद मार्वल सीरीज की एक और फिल्म 'Deadpool 2' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. 'डेडपूल 2' ने पहले दिन भारत में 11.25 करोड़ रुपए की शानदार कमाई की. जबकि दूसरे दिन फिल्म के कलेक्शन में थोड़ी गिरावट देखने को मिली है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, फिल्म ने शनिवार को 10.65 करोड़ रुपये बटोरे हैं. इसी के साथ फिल्म ने शुरुआती दो दिनों में 21.90 करोड़ रुपये का बिजनेस भारत में कर डाला है.
साल की चौथी सबसे बड़ी ओपनिंग 'डेडपूल 2', पहले दिन कमा डाले इतने करोड़ रुपए
#Deadpool2 registers a slight decline on Sat [partly due to the Adults tag], but should be back on track today [Sun]… Eyeing ₹ 33 cr+ weekend, which is very good for an Adults-rated film... Fri 11.25 cr, Sat 10.65 cr. Total: ₹ 21.90 cr NettBOC. India biz... Note: All versions.
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 20, 2018
'डेडपूल 2' में रेयान रेनॉल्ड्स ने मुख्य भूमिका निभाई है. जबकि इसके हिंदी वर्जन में रेयान की जगह आपको बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह की आवाज सुनाई देगी. भारत में फिल्म के इंग्लिश वर्जन के साथ हिंदी वर्जन को भी काफी पसंद किया जा रहा है.
देखें, ट्रेलर
'पद्मावत' के 'खली बली' पर Spiderman और Deadpool ने दिखाए ऐसे लटके-झटके, वीडियो हुआ वायरल
'डेडपूल 2' में रेयान के अलावा 'अवेंजर्स: इन्फिनिटी वॉर' में थानोस का किरदार निभाने वाले जोश ब्रोलिन भी दिखेंगे. वे फिल्म में विलेन के रोल में हैं. उनके अलावा, मोनेका बकारिन, जूलियन डेनिसन, जैजी बीट्ज और टीजे मिलर भी नजर आएंगे. 'डेडपूल 2' को डेविड लेच ने डायरेक्ट किया है और फिल्म के प्रोड्यूसरों में रेयान रेनॉल्ड्स भी शामिल हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
Advertisement
Advertisement