कथित तौर पर 5 मई को शादी के बंधन में बंधने वाले थे जॉन सीना और निक्की बेला.
रेस्लिंग स्टार और हॉलीवुड अभिनेता जॉन सीना और उनकी गर्लफ्रेंड निक्की बेला का ब्रेकअप हो गया है. डब्ल्यूडब्ल्यूई की इस जोड़ी ने अपनी सगाई तोड़ने का ऐलान सोशल मीडिया पर किया है. जॉन और निक्की के ज्वाइंट स्टेटमेंट के मुताबिक, "यह फैसला मुश्किल था, लेकिन हमने एक-दूसरे से प्यार करने और सम्मान करने का वादा किया है. हम चाहते हैं कि आप इस समय हमारी निजता का सम्मान करेंगे." बता दें, जॉन सीना और निक्की बेला ने 2012 में एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया था. इस जोड़े को आखिरी बार आठ अप्रैल को 'रेस्लमेनिया' में सार्वजनिक रूप से एक साथ देखा गया था.
IPL 2018: धोनी की बेटी जीवा ने मैच के बीच कर दी यह जिद, 22 लाख बार देखा गया Video
We love you all N pic.twitter.com/ooACLFXeMv
— Nikki & Brie (@BellaTwins) April 16, 2018
देखें वीडियो...
Unseen Video: सलमान खान ने हवा में लगाई कलाबाजी, ऐसे की थी फिल्म की तैयारी
कहा जा रहा था कि आगामी 5 मई को जोड़ी शादी के बंधन में बंधने वाली थी, लेकिन इससे कुछ हफ्ते पहले ही इनका ब्रेकअप हो गया. टीवी शो 'टोटल दिवाज' के प्रीव्यू में ही जोड़े के ब्रेकअप का अंदेशा हो गया था.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
(इनपुट: IANS)
Advertisement
Advertisement