अमेरिकन एक्टर जॉन श्राइडर अपनी पत्नी के साथ (फाइल फोटो)
अभिनेता जॉन श्नाइडर को अपनी तलाकशुदा पत्नी एलिविरा को गुजारा भत्ता नहीं देने के चलते जेल भेजा गया है. वेबसाइट 'टीएमजेड डॉट कॉम' के मुताबिक, 'ड्यूक्स ऑफ हैजर्ड' अभिनेता को तीन दिनों के लिए लॉस एंजेलिस की जेल भेजा गया. श्नाइडर को 150,000 डॉलर देने के लिए मार्च तक का वक्त दिया गया था. न्यायाधीश ने उन्हें बताया कि उन्हें अपनी संपत्ति एलिविरा को देनी थी. ऐसा नहीं करने पर उन्हें जेल के अलावा 240 घंटे की सामुदायिक सेवा करनी होगी. एलिविरा ने 21 साल की शादी के बाद नवंबर 2014 में तलाक के लिए अर्जी दायर की थी. इसके लिए उन्होंने असहनीय मतभेदों का हवाला दिया था.
कैद से फरार हुआ 'मुखौटेवाला सीरियल किलर', शहर में है दहशत का माहौल- वीडियो रिलीज
श्नाइडर का पूरा नाम जॉन रिचर्ड श्नाइडर है. जॉन न सिर्फ अमेरिकन एक्टर हैं बल्कि म्यूजिक सिंगर भी हैं. उन्हें अमेरिकन टेलीविजन पर बो ड्यूक के नाम से जाने जाते हैं. ऐसा इसलिये क्योंकि एक्शन व कॉमेडी सीरीज 'द ड्यूक ऑफ हजार्ड' में उन्होंने बो ड्यूक की भूमिका निभाई थी.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
(इनपुट आईएएनएस से)
Advertisement
Advertisement