कैनेडियाई सिंगर जस्टिन बीबर (फाइल फोटो)
कुछ महीने पहले ही मॉडल हैली बाल्डविन के साथ शादी के बंधन में बंधे कनाडाई गायक जस्टिन बीबर का कहना है कि प्यार करना आसान नहीं है, लेकिन वह ईसा मसीह की तरह ज्यादा धैर्यवान, दयालु और निस्वार्थ बनने की कोशिश कर रहे हैं. वेबसाइट 'द गार्डियन डॉट कॉम' के मुताबिक, 24 वर्षीय पॉप स्टार ने इंस्टाग्राम पर दिल को छू लेने वाला थैंक्सगिविंग संदेश लिखा. थैंक्सगिविंग के मौके पर जस्टिन बीबर ने पत्नी हैली के साथ हिलसॉन्ग चर्च का दौरा किया. बता दें, बीबर को दुनियाभर में उनके मशहूर सॉन्ग 'बेबी' के लिए भी पहचाना जाता है.
माइली सायरस के भाई ने गर्लफ्रेंड संग की सगाई, सोशल मीडिया पर शेयर की Photos
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
(इनपुट आईएएनएस से)
Advertisement
Advertisement