
खास बातें
- रिएलिटी टीवी स्टार के पिता ने दिया बयान
- घर में चोरी छिपे कर्मचारी ने क्लिक की फोटो
- एक अंग्रेजी वेबसाइट ने किया खुलासा
रिएलिटी टीवी स्टार क्रिस जेनर को लगता है कि उनकी बेटी कायली का उनके ही घर के कर्मचारियों द्वारा शोषण किया जा रहा है. वेबसाइट 'फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके' के मुताबिक, कायली ने अपनी मां को सूचित किया कि उनके घर में काम करने वाले एक कर्मचारियों में से एक ने घर में ही उनकी तस्वीरें खींच लीं. इसे लेकर क्रिस काफी परेशान हैं. क्रिस ने कहा, मुझे कायली के लिए बुरा लग रहा है क्योंकि कोई न कोई हमेशा परिस्थितयों का फायदा उठाने की कोशिश करता है.
आखिर इस हॉलीवुड एक्टर को क्यों मारना चाहते थे 'आयरनमैन', यहां हुआ खुलासा
उन्होंने कहा, जब कोई अपने ही घर में वह तस्वीरें लेने की कोशिश करे जो नहीं ली जानी चाहिए, तो यह बेहद तनावपूर्ण होता है. आपके चाहते हैं कि आपके आसपास भरोसेमंद लोग हों, लेकिन हमें हमेशा सतर्क रहना चाहिए और जब आपको महसूस हो कि अपने ही बेडरूम या बाथरूम में आपकी निजता का उल्लंघन हो रहा है तो यह बेहद परेशान करने वाली बात होती है.
VIDEO: एक्शन से भरपूर है 'XXX : द रिटर्न ऑफ ज़ेंडर केज'
(इनपुट आईएएनएस से)
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...