टेलर स्विफ्ट, जोए सल्दाना, सैम स्मिथ और जारेड लेटो जैसी लोकप्रिय हॉलीवुड हस्तियों ने लोअर मैनहट्टन में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की और पीड़ितों के प्रति संवेदना व्यक्त की. न्यूयॉर्क के लोअर मैनहट्टन में मंगलवार को एक ट्रक ने राहगीरों को रौंद दिया, जिसमें कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई और 12 अन्य घायल हो गए. संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया गया है. 'क्वांटिको' की अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने कहा कि जहां हमला हुआ है, वह स्थान उनके घर से केवल पांच गज की दूरी पर है. अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने बुधवार को ट्वीट किया, "यह हादसा मेरे घर से पांच गज की दूरी पर हुआ है. काम से घर लौटते समय सायरन की आवाज से महसूस हुआ कि हमारी दुनिया की क्या स्थिति है. एनवाईसी. शांति."
This happened 5 blocks from my home,As I drive back home from work,Dreary sirens remind me that this is the state of the world #nyc#peace
— PRIYANKA (@priyankachopra) November 1, 2017
सैम स्मिथ : न्यूयॉर्क मेरा दिल हमेशा और हमेशा तुम्हारे साथ है. विनाशकारी समाचार, मेरी आत्मा और दिल पीड़ितों और उनके प्रियजनों के साथ है.
New York. My heart is with you always and forever. Devastating news. My soul and heart is with the victims and there loved ones x horrific
— Sam Smith (@samsmithworld) October 31, 2017
Devastated for the victims and their families tonight & inspired by the spirit of this city. Sirens and trick or treaters everywhere.
— josh goblin (@joshgroban) October 31, 2017
Terror attack in NYC, not far from 9/11. Deepest condolences to the families of those murdered; and those involved who are scarred forever.
— Bette Midler (@BetteMidler) November 1, 2017
पेट्रीसिया आक्र्वेट : यह एक भयानक दिन है. कई सारे परिवार आज रात अपने प्रियजनों के लिए शोक मनाएंगे. यह मानवजाति का सबसे बुरा काम है.
जारेड लेटो : दुखद और हताशा भरे दिन पर न्यूयॉर्क के लिए प्यार भेज रहा हूं.
जोए सल्दाना : मेरा दिल टूट गया है. न्यूयॉर्क आतंकवादी हमले में जान गंवाने वाले सभी पीड़ितों को प्यार.
विल एनेट : आई लव न्यूयॉर्क.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Advertisement
Advertisement