मम्मी के साथ मेल बी
सिंगर मेल बी ने अपने तलाक को लेकर चल रही लड़ाई से ब्रेक लिया है और एक शानदार याट पर अपनी मां और बेटियों के साथ छुट्टियां मना रही हैं. लड़कियों के पॉप ग्रुप ‘स्पाइस गर्ल्स’ की सदस्य रह चुकी हैं और उन्हें ‘स्केरी स्पाइस’ के नाम से जाना जाता था. वे 'अमेरिकाज गॉट टैलेंट' की जज भी रह चुकी हैं. 1990 के दशक में 'स्पाइस गर्ल्स' की जबरदस्त धूम थी.
A post shared by Mel B (@officialmelb) on
यह भी पढ़ेंः रिलीज हुआ 'पद्मावती' का ट्रेलर, दीपिका-शाहिद को छोड़ रणवीर सिंह पर टिकी निगाहें
मेल बी ने कहा, "पिछले 10 साल में मैंने परिवार के साथ छुट्टियां नहीं मनाईं. यह वास्तव में सपना सच होने जैसा है, तीन दिन के लिए प्यार और रोमांच से भरे स्वर्ग में."
(इनपुटः IANS)
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
Advertisement
Advertisement