उत्तर प्रदेश सरकार ने शनिवार रात भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के 15 अधिकारियों के कार्य क्षेत्र में फेरबदल किया है . इस फेरबदल में चार मंडलों के मंडलायुक्त और दो ज़िलों में नए जिलाधिकारियों की तैनाती की गई है. शनिवार देर रात शासन से मिली जानकारी के अनुसार प्रतीक्षारत शिवाकांत द्विवेदी को विशेष सचिव अल्पसंख्यक कल्याण, राजकमल यादव-विशेष सचिव, आयुष विभाग को जिला अधिकारी बागपत, शकुंतला गौतम - जिला अधिकारी बागपत को निदेशक स्थानीय निकाय, वंदना शर्मा -प्रबंध निदेशक पिछड़ा वर्ग वित्त विकास को निदेशक पिछड़ा वर्ग कल्याण पदस्थ किया गया है.
Covid Vaccination: दिल्ली के लोक नायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल (LNJP) के एक क्लेरिकल स्टाफ के सदस्य कुछ महीनों पहले अपने पूरे परिवार सहित कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित हो गए थे. शनिवार को स्वास्थ्य कर्मियों के टीकाकरण के दौरान उनको पंक्ति में तीसरे क्रम पर वैक्सीनेशन की सुविधा दी गई. 27 वर्षीय नवीन कुमार के ऑक्सफ़ोर्ड COVID-19 वैक्सीन कोविशील्ड की पहली खुराक लेने के बाद सभी मुस्कुरा रहे थे. उन्होंने कहा कि वैक्सीन लगने के बाद टीकाकरण करने वाले कर्मचारियों से गुलाब लेना अच्छा लगा.
किसान नेता बलदेव सिंह सिरसा (Baldev Singh Sirsa) और पंजाबी एक्टर दीप सिद्धू (Deep Sidhu) को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने रविवार को जस्टिस फॉर जस्टिस (SFJ) से संबंधित एक मामले में पूछताछ के लिए बुलाया है. एनआईए ने न्यायिक दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 160 के तहत सिख फॉर जस्टिस से संबंधित मामले में गवाह के रूप में पूछताछ के लिए लगभग 40 लोगों को बुलाया है.
दिल्ली पुलिस ने वारदात में शामिल 5 आरोपियों और 2 रिसीवर को गिरफ्तार कर डकैती के करोड़ों के सोने चांदी की ज्वेलरी और वारदात में इस्तेमाल हौंडा सिटी कार बरामद कर ली है.
Delhi Corona cases : दिल्ली में रिकवरी दर पहली बार 97.87 फीसदी तक पहुंच गई है. यह अब तक का सबसे ज्यादा रिकवरी रेट है. दिल्ली में सक्रिय मरीजों की दर 0.42 फीसदी रह गई है. जो भी अब तक सबसे कम रिकॉर्ड स्तर पर है.
कोविन ऐप को लेकर दिन भर तकनीकी खामियां सामने आती रहीं. इस कारण कई जगहों पर टीकाकरण कार्यक्रम में भी बाधा आई. भारत में शनिवार को देश के विभिन्न राज्यों ेमें टीकाकरण कार्यक्रम पूरा होने के बाद स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों ने यह बात कही थी.
Delhi Covid Vaccination : एम्स के एक सिक्योरिटी गार्ड को शनिवार कोरोना की वैक्सीन कोवैक्सीन लेने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसे टीकाकरण के बाद गंभीर प्रतिकूल घटना माना गया. हालांकि उसकी हालत स्थिर है और रविवार सुबह उसे छुट्टी दी जा सकती है.
तेजस्वी ने नीतीश को लिख पत्र में कहा, आप अपनी संवैधानिक जिम्मेदारियों से भाग नहीं सकते. बिहारको भयमुक्त बनाने के लिए काम करें अन्यथा जनता कभी आपको कभी माफ नहीं करेगी.
देश मे शनिवार को दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान शुरू हुआ. इस अभियान में सबसे पहले स्वास्थ्य कर्मियों को टीके लगाए गए. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक पहले दिन कुल 1,91,181 स्वास्थ्य कर्मियों को टीके लगाए गए.
सिंघल ने दावा किया कि बिहार में सब तरह के अपराध पिछले कुछ वर्षों में कम हुए हैं, लेकिन उनके अनुसार 2019 में हर तरह के अपराध में बढ़ोतरी हुई, लेकिन मीडिया वाले उसकी चर्चा नहीं करते.
CAIT ने कहा, व्हाट्सएप ने वादा किया कि अधिग्रहण के बाद निजता नीति में कुछ भी नहीं बदलेगा.
हालांकि अगस्त 2016 में व्हाट्सएप अपने वादे से पीछे हट गया और एक नई निजता नीति पेश की.
Corona Vaccination starts : कोरोना फैलने के शुरुआती दिनों मे भी इसी तरह केंद्र ने जानकारी साझा की थी. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि वह अगले 2 हफ्ते तक रोजाना इसी तरह शाम 6:30 बजे प्रेस ब्रीफिंग करके टीकाकरण का स्टेटस बताएगा.
दिल्ली सरकार के 75 केंद्रों में सीरम इंस्टीट्यूट में 'Covishield' और केंद्र सरकार के 6 केंद्रों में भारत बॉयोटेक की 'Covaxin' लगाई गई, लेकिन केंद्र सरकार के डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल (RML) के डॉक्टरों के संघ ने COVAXIN लगवाने को लेकर अपनी आशंका व्यक्त की.
देश का सबसे बड़ा ग्रामीण इलाका उत्तर प्रदेश (UP Vaccination) में ही है, जहां राज्य की 77.7 फीसदी आबादी रहती है. वैक्सीन को लेकर कुछ अफवाहों के कारण पोलिया वायरस यूपी में ही सबसे आखिरी में खत्म हुआ था. हालांकि कोरोना वैक्सीन को लेकर आशंकाएं कम हैं.
मुंबई में वैक्सीन की शुरुआत महाराष्ट्र कोविड टास्क फ़ोर्स के योद्धा रहे 4 वरिष्ठ डॉक्टरों के खुद टीका लेने के साथ हुई. टीके के बाद कुछ डायबटीज़, बीपी मरीज़ को तकलीफ़ दिखी.
अधिकारियों ने पहले कहा था कि कि मयूर विहार फेज-3, संजय झील और द्वारका सेक्टर 9 से लिए गए 10 नमूनों में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई थी. संजय झील में सोमवार को बत्तखों को मारा गया, जहां कई बत्तखें मृत पाई गई थीं.
Bihar MLC Chunav: बिहार विधान परिषद के लिए दो सीटों पर उप चुनाव होने हैं. ये दोनों सीटें भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी और भाजपा विधान पार्षद विनोद नारायण झा के इस्तीफे के बाद खाली हुई हैं. 18 जनवरी तक नामांकन का आखिरी तारीख है.