मोदी सरकार की बड़ी कवायद, लगातार तीन दिनों तक होगी मंत्रिपरिषद की बैठक

मोदी सरकार सभी मंत्रालयों के कामकाज की समीक्षा और आने वाले समय के लिए लक्ष्य निर्धारित करने के लिए लगातार तीन दिनों तक बैठक करेगी.

मोदी सरकार की बड़ी कवायद, लगातार तीन दिनों तक होगी मंत्रिपरिषद की बैठक

लगातार तीन दिनों तक मोदी सरकार करेगी मंत्रि परिषद की बैठक. (फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

मोदी सरकार सभी मंत्रालयों के कामकाज की समीक्षा और आने वाले समय के लिए लक्ष्य निर्धारित करने के लिए लगातार तीन दिनों तक बैठक करेगी. मंत्रिपरिषद की बैठक में मोदी सरकार के बचे कार्यकाल के लिए एजेंडा तय होगा. इसके लिए सभी मंत्री तीन दिनों तक लगातार बैठख में चर्चा करेंगे. यह बैठक लगातारा तीन दिनों तक शाम छह बजे दस, ग्यारह और बारह अगस्त को होगी.

बैठक का आयोजन पार्लियामेंट एनेक्सी में होगा. बैठक में सभी मंत्रालयों के कामकाज की समीक्षा और आने वाले समय के लिए लक्ष्य निर्धारित किया जाएगा. नए मंत्रियों को विस्तार से उनके विभागों/मंत्रालयों के बारे में जानकारी दी जाएगी. नए मंत्रियों को काम संभाले एक महीना हो गया है. बैठक में मंत्रियों के कामकाज का लेखा-जोखा भी रखा जाएगा.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com