दिल्‍ली सरकार के अस्‍पतालों में बढ़ाए जाएंगे कोविड बेड्स, स्‍वास्‍थ्‍य विभाग ने जारी किया आदेश...

इन 11 अस्पतालों में वेंटिलेटर के साथ वाले ICU बेड्स की मौजूदा कुल संख्या 276 है जिसे अब बढ़ाकर 630 कर दिया गया है. वहीं सामान्य कोविड बेड्स की कुल संख्या 1370 है जिसे बढ़ाकर 2910 कर दिया गया है.

दिल्‍ली सरकार के अस्‍पतालों में बढ़ाए जाएंगे कोविड बेड्स, स्‍वास्‍थ्‍य विभाग ने जारी किया आदेश...

11 अस्पतालों में 1,540 सामान्य कोविड बेड और 354 वेंटिलेटर वाले ICU बेड बढ़ाने को कहा गया है (प्रतीकात्‍मक फोटो)

नई दिल्ली:

देश की राजधानी में कोरोना के बढ़ते हुए मामलों के मद्देनजर दिल्ली सरकार के अस्पतालों में बेड्स की संख्या बढ़ाने के आदेश जारी किए गए हैं. दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, दिल्ली सरकार के 11 अस्पतालों में वेंटिलेटर वाले ICU बेड्स और सामान्य कोविड बेड्स बढाने के निर्देश दिए गये हैं. आदेश के अनुसार, इन 11 अस्पतालों में 1,540 सामान्य कोविड बेड और 354 वेंटिलेटर वाले ICU बेड बढाने को कहा गया है. इन 11 अस्पतालों में वेंटिलेटर के साथ वाले ICU बेड्स की मौजूदा कुल संख्या 276 है जिसे अब बढ़ाकर 630 कर दिया गया है. वहीं सामान्य कोविड बेड्स की कुल संख्या 1370 है जिसे बढ़ाकर 2910 कर दिया गया है.

कोरोना महामारी: फैसले बार-बार बदल रही येदियुरप्‍पा सरकार, समझ नहीं पा रहे लोग-क्‍या करें और क्‍या नहीं..

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

ये आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा. जिन अस्पतालों में बेड बढ़ाए गए है, उनमें लोकनायक हॉस्पिटल, राजीव गांधी सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, बाबा साहेब अंबेडकर हॉस्पिटल, बुराड़ी हॉस्पिटल, अंबेडकर नगर हॉस्पिटल, GTB हॉस्पिटल, दीन दयाल उपाध्याय हॉस्पिटल, दीप चंद बंधु हॉस्पिटल, संजय गांधी मेमोरियल हॉस्पिटल, आचार्य श्री भिक्षु हॉस्पिटल और SRC हॉस्पिटल शामिल हैं. इन 11 अस्पतालों में से 6 अस्पताल ऐसे भी हैं जिन्हें 3 फरवरी 2021 को जारी आदेश में नॉन-कोविड हॉस्पिटल घोषित कर दिया गया था यानी सुधरते हालतों के मद्देनजर कोरोना मरीज़ों का इलाज यहां बन्द कर दिया गया था. हालांकि मामले दोबारा बढ़ने के चलते अब यहां कोरोना के इलाज के लिये बेड्स रिज़र्व कर दिए गए हैं.