दिल्ली में बेकाबू कोरोना, लगातार दूसरे दिन साढ़े 3 हजार से ज्यादा नए केस आए

दिल्ली में शनिवार को लगातार दूसरे दिन साढ़े 3 हजार से ज्यादा COVID-19 केस सामने आए हैं. पिछले 24 घण्टे में 3567 नए मामले दर्ज किए गए हैं.

दिल्ली में बेकाबू कोरोना, लगातार दूसरे दिन साढ़े 3 हजार से ज्यादा नए केस आए

(फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

दिल्ली में कोरोनावायरस (Coronavirus) के मामलों में लगातार इजाफा देखा जा रहा है. प्रशासन की तमाम कोशिशों के बावजूद नए मामलों पर लगाम नहीं लगती दिख रही है. दिल्ली में शनिवार को लगातार दूसरे दिन साढ़े 3 हजार से ज्यादा COVID-19 केस सामने आए हैं. पिछले 24 घण्टे में 3567 नए मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं इस दौरान 10 मरीजों की मौत हुई है. दिल्ली में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 6,72,381 पहुंच गया है जबकि कोविड से मरने वालों की कुल संख्या 11,060 हो गई है.

दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज जारी आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना संक्रमण दर 4.48 फीसदी हो गई है, जो 4 दिसम्बर के बाद से सबसे ज्यादा है. 4 दिसम्बर को संक्रमण दर 4.78 फीसदी थी. रिकवरी दर घटकर 96.47 फीसदी पर आ गई है. यह 19 दिसम्बर 2020 के बाद से सबसे कम है. 19 दिसम्बर को यह 96.65 फीसदी थी.

आंकड़ों के अनुसार, 24 घण्टे में 2904 मरीज ठीक हुए है. दिल्ली में अब तक 6,48,674 लोग घातक वायरस को मात देने में कामयाब रहे हैं. कोरोना के नए मामलों में तेजी और रोजाना ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में कमी से कोरोना के सक्रिय मामले बढ़े हैं. सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 12,647 पहुंच गई है. यह 16 दिसम्बर 2020 के बाद से सबसे बड़ी संख्या है. 16 दिसम्बर को 13,261 सक्रिय मरीज थे.  सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 1.88 फीसदी हुई. 17 दिसम्बर को सक्रिय मरीजों की दर 1.98 फीसदी फीसदी थी.

होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों की बात करें तो यह आंकड़ा साढ़े 6 हजार से ज्यादा हो गया है. 6569 लोग होम आइसोलेशन में हैं. 17 दिसम्बर 2020 को 7168 मरीज होम आइसोलेशन में थे.

टेस्टिंग की बात की जाए तो पिछले 24 घंटे में 79,617 टेस्ट हुए. इसमें 57,296 आरटी-पीसीआर टेस्ट हुए जबकि 22,321 एंटीजन टेस्ट किए गए हैं. टेस्ट का कुल आंकड़ा 1,48,20,857 पहुंच गया है. वहीं, हॉट स्पॉट्स का आंकड़ा ढाई हजार के पार हो गया है. कुल संख्या 2618 है. 

24 घण्टे में सामने आए 3567 केस, कुल आंकड़ा 6,72,381

24 घण्टे में ठीक हुए 2904 मरीज, कुल आंकड़ा 6,48,674

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com