दिल्ली में कोविड नियमों का उल्लंघन करने पर दो हफ्ते में 11,800 लोग नपे, चालान कटा

पिछले दो सप्ताह में दिल्ली पुलिस ने मास्क न लगाने वालों के विरुद्ध 11,800 चालान और सामाजिक दूरी का पालन न करने वालों के विरुद्ध 125 चालान काटे. दिल्ली पुलिस के अनुसार पिछले साल 15 जून से शुक्रवार तक कुल 5,78,324 चालान जारी किए जा चुके हैं.

दिल्ली में कोविड नियमों का उल्लंघन करने पर दो हफ्ते में 11,800 लोग नपे, चालान कटा

दिल्ली में पिछले दो हफ्तों में कोविड नियमों को लेकर की जा रही और सख्ती. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

नई दिल्ली:

दिल्ली में कोरोनावायरस संक्रमण के मामले बढ़ने के बीच पिछले दो सप्ताह में पुलिस ने मास्क न लगाने वालों के विरुद्ध 11,800 चालान और सामाजिक दूरी का पालन न करने वालों के विरुद्ध 125 चालान काटे. दिल्ली पुलिस के आंकड़ों के अनुसार पिछले साल 15 जून से शुक्रवार तक कुल 5,78,324 चालान जारी किए गए जिनमें मास्क न लगाने के लिए 5,36,256 और सामाजिक दूरी का पालन न करने के लिए 38,631 चालान काटे गए.

आंकड़ों के अनुसार, मास्क न लगाने के लिए 10 मार्च से 19 मार्च के बीच कुल 2,720 चालान जारी किये गए और इस प्रकार प्रतिदिन 272 चालान जारी किए गए. इसी दौरान सामाजिक दूरी का पालन न करने के लिए 33 चालान जारी किए गए.

आंकड़ों के अनुसार, 20 मार्च से शुक्रवार तक मास्क न लगाने वालों के विरुद्ध जारी किए गए चालान की संख्या बढ़कर 11,800 हो गई और सामाजिक दूरी का पालन न करने वालों के विरुद्ध काटे गए चालान की संख्या 125 पर पहुंच गई.

यह भी पढ़ें : मनीष सिसोदिया ने ली कोविड वैक्सीन, कहा- 'प्रतिबंध हटें तो हम पूरी दिल्ली को एक साथ वैक्सीन लगाने को तैयार'

पिछले दो सप्ताह में मास्क न लगाने पर पुलिस ने प्रतिदिन औसतन 842 लोगों का चालान किया. हाल ही में उप राज्यपाल अनिल बैजल ने राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 नियमों का कड़ाई से पालन करने का आदेश दिया था.

अगर संक्रमण के मामले देखें तो शुक्रवार को पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3594 केस सामने आए हैं. ये करीब 4 माह में सबसे ज्यादा मामलों का रिकॉर्ड है. दिल्ली में 2 अप्रैल 2021 को कोरोना के 4 दिसंबर के बाद सबसे ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए हैं.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

दिल्ली : सेंट स्टीफेंस कॉलेज के 17 छात्र और स्टाफ मिला कोरोना पोजिटिव



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)