Delhi Unlock: सोमवार से मिल सकती है पाबंदियों में और छूट, सीएम केजरीवाल आज कर सकते हैं एलान

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना पाबंदियों को लेकर और भी छूट मिल सकती है. आज रविवार सीएम केजरीवाल नई गाइडलाइंस जारी कर सकते हैं. डीडीएमए ने अभी प्रतिबंधों में राहत या उसे आगे बढ़ाने के बारे में आदेश जारी नहीं किए हैं.

Delhi Unlock: सोमवार से मिल सकती है पाबंदियों में और छूट, सीएम केजरीवाल आज कर सकते हैं एलान

दिल्ली सरकार स्टेडियम, खेल परिसरों को पांच जुलाई से खोले जाने की इजाजत दे सकती है. (फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 महामारी संबंधी स्थिति में उल्लेखनीय सुधार के बीच दिल्ली सरकार पांच जुलाई से स्टेडियम और खेल परिसरों को खोलने समेत अन्य छूट प्रदान कर सकती है. सूत्रों ने शनिवार को यह बात कही. दिल्ली सरकार ने प्रतिबंधों में जो छूट की घोषणा की है, वह सोमवार सुबह पांच बजे तक लागू है. दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने अभी प्रतिबंधों में राहत या उसे आगे बढ़ाने के बारे में आदेश जारी नहीं किए हैं.


सूत्रों ने कहा, ‘‘ सरकार स्टेडियम और खेल परिसरों को खोलने की अनुमति दे सकती है लेकिन अभी दिल्ली मेट्रो समेत अन्य सार्वजनिक यातायात साधनों का परिचालन पूर्ण क्षमता के साथ होने की संभावना नहीं है क्योंकि ऐसे में भीड़भाड़ हो सकती है.''

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

सूत्रों के अनुसार अभी स्पा, सिनेमाघर, तरणतालों को खोले जाने की संभावना नहीं है.



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)