Gold PriceToday : सोने में दिखी रिकवरी, इंटरनेशनल स्पॉट प्राइस में उछाल, चांदी का भी वही हाल

Gold Silver Price, 8th March 2021: पिछले सात महीनों में सोना अब तक 11,000 रुपए सस्ता हो चुका है, लेकिन यूनाइटेड स्टेट्स में 1.9 ट्रिलियन यूएस डॉलर के कोरोनावायरस रिलीफ पैकेज से इस कमोडिटी में तेजी नजर आ रही है. सोमवार को सोने के स्पॉट प्राइस में 0.3 फीसदी की तेजी दिख रही है.

Gold PriceToday : सोने में दिखी रिकवरी, इंटरनेशनल स्पॉट प्राइस में उछाल, चांदी का भी वही हाल

Gold Prices Today : सोना आज रिकवरी मोड में दिख रहा है.

नई दिल्ली:

Gold-Silver Prices Today :सोने के दामों में पिछले हफ्ते काफी गिरावट आई थी, लेकिन सोमवार यानी 8 मार्च, 2021 को यह मेटल रिकवरी मोड में दिखाई दे रहा है. पिछले सात महीनों में सोना अब तक 11,000 रुपए सस्ता हो चुका है, लेकिन यूनाइटेड स्टेट्स में 1.9 ट्रिलियन यूएस डॉलर के कोरोनावायरस रिलीफ पैकेज से इस कमोडिटी में तेजी नजर आ रही है.

goldprice.org के मुताबिक, सोमवार को सोने के इंटरनेशनल स्पॉट प्राइस में 0.3 फीसदी की तेजी दिख रही है, जिसके बाद सोना 1706.11 डॉलर प्रति औंस के आसपास कारोबार कर रहा है. शुक्रवार को सोना 8 जून के बाद अपने सबसे निचले स्तर- 1,686.40 तक गिर गया था. वहीं, चांदी में 0.8 फीसदी की तेजी के साथ 25.68 डॉलर प्रति औंस का कारोबार दिख रहा है.

आखिरी सेशन में अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कमजोरी के रुख की वजह से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने का भाव शुक्रवार को 522 रुपये घटकर 43,887 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया था. इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 44,409 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी भी 1,822 रुपये की गिररावट दर्शाता 64,805 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया. एक दिन पहले भाव 66,627 पर बंद हुआ था.

यह भी पढ़ें : Gold Price Today: ऑल-टाइम हाई से 11,000 सस्ता हुआ है सोना, क्यों घटे हैं दाम? आगे क्या है रुख?

भारतीय बाजारों में मौजूदा रेट देखें तो इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स असोसिएशन लिमिटेड यानी IBJA के मुताबिक, आज सोने की कीमत कुछ ऐसे है- (ये कीमतें प्रति ग्राम पर बिना GST चार्ज के बताई गई हैं)

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

24 कैरेट- 4,452
22 कैरेट-  4,300
18 कैरेट- 3,561
14 कैरेट- 2,960