मध्यप्रदेश में कोविड-19 के 594 नए मामले आए, एक संक्रमित की मौत

अधिकारी ने बताया कि बुधवार को 78 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई, जिससे इस बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 7,83,284 हो गई है.

मध्यप्रदेश में कोविड-19 के 594 नए मामले आए, एक संक्रमित की मौत

24 घंटे के दौरान एक संक्रमित की मौत होने से प्रदेश में महामारी से जान गंवाने वालों की कुल संख्या 10,535 हो गई है

भोपाल:

मध्यप्रदेश में बुधवार को कोविड-19 के 594 नए मामले आए जिन्हें मिलाकर राज्य में कुल संक्रमितों संख्या बढ़कर 7,95,363 हो गई है. वहीं गत 24 घंटे के दौरान एक संक्रमित की मौत होने से प्रदेश में महामारी से जान गंवाने वालों की कुल संख्या 10,535 हो गई है. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

गोवा से मुंबई पहुंचे कॉर्डेलिया क्रूज के 143 और यात्री कोरोना संक्रमित, 1827 यात्री थे सवार 

अधिकारी ने बताया कि बुधवार को 78 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई, जिससे इस बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 7,83,284 हो गई है. उन्होंने बताया कि राज्य में इस समय कोविड-19 के 1,544 मरीज उपचाराधीन हैं.

महाराष्‍ट्र में 24 घंटों में कोरोना के 25 हजार से ज्‍यादा केस, मुंबई में एक दिन में कोरोना मामलों का बना नया रिकॉर्ड

उन्होंने बताया कि मंगलवार को प्रदेश में 308 नए मामले आए थे और एक संक्रमित की दर्ज की गई थी. बुधवार को 59,525 नमूनों की कोविड जांच की गई.प्रदेश में अब तक 2,40,02,195 नमूनों की कोविड जांच की जा चुकी है. एक सरकारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि प्रदेश में अब तक कोविड-19 रोधी टीके की 10,46,75,955 खुराक दी जा चुकी हैं. इनमें बुधवार को दी गई 8,43,931 खुराक भी शामिल हैं.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

कोरोना के बढ़ते खतरे के बीच होम आइसोलेशन के नियमों में हुआ बदलाव



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)