मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 12319 नए मामले, 71 लोगों की मौत

Madhya Pradesh Coronavirus Updates: स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 71 और लोगों की मौत हुई है और प्रदेश में अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 6,074 हो गयी है.

मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 12319 नए मामले, 71 लोगों की मौत

भोपाल:

Madhya Pradesh Coronavirus Updates: मध्यप्रदेश में बुधवार को कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के 12319 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 6,24,985 हो गयी है. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 71 और लोगों की मौत हुई है और प्रदेश में अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 6,074 हो गयी है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में बुधवार को कोविड-19 के 1817 नये मामले इंदौर में आये, जबकि भोपाल में 1579, ग्वालियर में 1174 एवं जबलपुर में 826 नये मामले आये. अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में कुल 6,24,985 संक्रमितों में से अब तक 5,29,667 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गये हैं और 89,244 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. उन्होंने कहा कि बुधवार को कोविड-19 के 9643 रोगी स्वस्थ हुए हैं.

पूरे देश की बात करें तो भारत में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले 24 घंटे अब तक सबसे ज्यादा 3,780 लोगों ने कोरोना वायरस की वजह से अपनी जान गंवाई. इसके साथ ही भारत में 2,26,188 लोगों की कोरोना की वजह से मौत हो चुकी है. वहीं, इस दौरान 3,82,315 कोविड-19 के नए मामले दर्ज किए गए हैं.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

देश में अभी 3487229 सक्रिय मामले हैं. वहीं, पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो वह 24.80% हो गई है. बता दें, कोरोना वायरस पर काबू पाने के लिए कई राज्यों ने सख्ती बरती हुई है, वहीं कुछ राज्यों ने संपूर्ण लॉकडाउन लगा रखा है.



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)