विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Jan 04, 2022

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से संक्रमित 12160 नए मरीज, 11 की मौत

महाराष्ट्र में रविवार को कोविड से पीड़ित 11877 नए मरीज मिले थे और 9 मरीजों की मौत हुई थी, मुंबई में सोमवार को कोरोना के 8082 नए मरीज सामने आए

Read Time: 4 mins
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से संक्रमित 12160 नए मरीज, 11 की मौत
प्रतीकात्मक फोटो.
मुंबई:

महाराष्‍ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. राज्य भर में सोमवार को कोविड से संक्रमित 12160 नए मरीज सामने आए और 11 मरीजों की मौत हो गई. रविवार को यह आंकड़ा 11877 था जबकि 9 की मौत हुई थी. मुंबई में सोमवार को कोरोना के 8082 नए मरीज आए. इनमें से 7273 यानी 90 फीसदी बिना लक्षण के हैं. इनमें से सिर्फ 574 मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है. उनमें से भी सिर्फ 71 को ऑक्सीजन की जरूरत पड़ी है. मुंबई में रविवार को नए मरीजों की संख्या 8063 थी. 

मुंबई में रविवार को 503 कोविड संक्रमित मरीजों को अस्पताल में एडमिट कराना पड़ा था. सोमवार को 574 मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है. यह रविवार की तुलना में 14 फीसदी ज्यादा हैं. इसी तरह रविवार को 56 मरीजों को ऑक्सीजन की जरूरत पड़ी थी जो सोमवार को बढ़कर 71 हो गई है. रविवार तक मुंबई में डबलिंग रेट 183 दिन था जो सोमवार को 138 दिन हो गया है.

Advertisement

मतलब अभी भले ही तीसरी लहर में बिना लक्षण के मरीजों की संख्या ज्यादा है लेकिन दिन प्रतिदिन अस्पतालों में भर्ती होने वालों की संख्या बढ़ रही है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;