महाराष्ट्र के मंत्री ने अस्पताल में खाने की गुणवत्ता को लेकर ठेकेदार को जड़ा ‘थप्पड़’

एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कडू को ठेकेदार को कथित तौर पर थप्पड़ मारते हुए देखा जा सकता है.

महाराष्ट्र के मंत्री ने अस्पताल में खाने की गुणवत्ता को लेकर ठेकेदार को जड़ा ‘थप्पड़’

महाराष्ट्र के मंत्री बच्चू कडू.

अकोला (महाराष्ट्र):

महाराष्ट्र के मंत्री बच्चू कडू ने अकोला के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज ऐंड हॉस्पिटल (जीएमसीएच) में रोगियों को दिए जा रहे भोजन की संभवत: खराब गुणवत्ता को लेकर इसकी आपूर्ति करने वाले एक ठेकेदार को कथित तौर पर थप्पड़ मार दिया. यह कथित घटना सोमवार शाम को हुई, जब अकोला जिले के प्रभारी मंत्री कडू ने अस्पताल का औचक दौरा किया.

एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कडू को ठेकेदार को कथित तौर पर थप्पड़ मारते हुए देखा जा सकता है.

अस्पताल के दौरे के दौरान कडू ने रोगियों को उपलब्ध कराए जा रहे भोजन की जांच की, जिसमें कोविड-19 से पीड़ित मरीज भी शामिल थे और वह यह पता चलने पर नाराज हो गए कि खाद्य पदार्थ की गुणवत्ता कथित तौर पर खराब थी.

महाराष्ट्र में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले, अगले हफ्ते बंद रहेगी बॉम्बे हाईकोर्ट

उन्होंने ठेकेदार को भोजन की गुणवत्ता और अन्य मुद्दों पर स्पष्टीकरण मांगने के लिए बुलाया और संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर उसे कथित तौर पर थप्पड़ मार दिया.

महाराष्ट्र में नहीं थम रहा Coronavirus, 55469 नए मामले, 297 और मरीजों की मौत

कडू ने बाद में मीडिया से बात करते हुए कहा कि उन्होंने जिला उप-मंडल अधिकारी को कथित खराब गुणवत्ता वाले भोजन और अस्पताल में अनाज के भंडार तथा खाद्य आपूर्ति से संबंधित रिकॉर्ड का रखरखाव नहीं करने की जांच करने के लिए कहा है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

महाराष्ट्र सरकार की 'बंदी' के आदेश से दुकानदार नाराज, बोले- 'क्या खाएंगे, कहां से पगार देंगे'



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)