मोबाइल चोर का पीछा करने में चलती ट्रेन से गिरी महिला, दर्दनाक मौत

मोबाइल चोर की हरकत एक महिला के लिए जानलेवा साबित हुई है. चोर का पीछा करते वक्त चलती ट्रेन से गिरकर महिला की मौत हो गई. मामला मुंबई के कलवा स्टेशन का है. पुलिस ने आरोपी चोर को गिरफ्तार कर लिया है.

मोबाइल चोर का पीछा करने में चलती ट्रेन से गिरी महिला, दर्दनाक मौत

चलती ट्रेन से गिरकर महिला की मौत.

मुंबई:

मोबाइल चोर की हरकत एक महिला के लिए जानलेवा साबित हुई है. चोर का पीछा करते वक्त चलती ट्रेन से गिरकर महिला की मौत हो गई. मामला मुंबई के कलवा स्टेशन का है. पुलिस ने आरोपी चोर को गिरफ्तार कर लिया है.

मुंबई के डोंबिवली में रहने वाली विद्या पाटिल अंधेरी की कार्गो कंपनी में काम करती थीं. रोजाना की तरह वह लोकल ट्रेन से घर लौट रही थीं. इस दौरान कलवा स्टेशन पर एक चोर ट्रेन के महिला कोच में चढ़ा और विद्या पाटिल का मोबाइल चोरी कर भागने लगा. विद्या ने चोर का पीछा करना चाहा, लेकिन तभी ट्रेन चल दी. ट्रेन से गिरकर विद्या पाटिल की मौत हो गई. विद्या के 3 छोटे बच्चे हैं, सबसे छोटी बेटी 6 महीने की है. 

UP: दूल्हे को वरमाला पहनाने से पहले दुल्हन ने की फायरिंग, वीडियो हुआ वायरल

विद्या के पति ज्ञानेश्वर पाटिल ने बताया कि शाम को विद्या ने फोन कर कहा था कि वह थोड़ी देर में घर पहुंच रही हैं. लेकिन फिर उनका फोन बंद हो गया. बाद में पुलिस से दुर्घटना की जानकारी मिली.

MP : महिला के साथ दोस्ती करने पर 2 लड़कों की पिटाई, बाल काटकर पहनाई जूतों की माला

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

पुलिस ने मोबाइल चोर फैजल शेख को गिरफ्तार कर लिया है. इस घटनाक्रम के बाद सवाल यह उठ रहा है कि लोकल ट्रेन में एक शातिर चोर चढ़ा कैसे? जबकि अति आवश्यक सेवा से जुड़े लोगों को ही लोकल से चलने की अनुमति है और महिला डिब्बे में पुलिस क्यों नही थी?