दिल्ली में लगेंगे 1.5 लाख सीसीटीवी कैमरे, 2018 तक पूरा होने की उम्मीद

अब देश की राजधानी दिल्ली पूरी तरह से सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगी. दिल्ली सरकार ने पूरे शहर में 1.5 लाख सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए टेंडर जारी किए हैं.

दिल्ली में लगेंगे 1.5 लाख सीसीटीवी कैमरे, 2018 तक पूरा होने की उम्मीद

सीसीटीवी कैमरा (प्रतीकात्मक तस्वीर)

नई दिल्ली:

अब देश की राजधानी दिल्ली पूरी तरह से सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगी. जी हां, दिल्ली सरकार ने पूरे शहर में 1.5 लाख सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए टेंडर जारी किए हैं. लोक निर्माण विभाग के मंत्री सत्येन्द्र जैन ने मंगलवार को यह जानकारी दी. मंत्री ने कहा कि इस योजना में 200 करोड़ रुपये का खर्च आएगा और सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में 2,000 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे.

यह भी पढ़ें - दिल्ली में ढाई साल की बच्ची को कार से घसीटा, घटना सीसीटीवी में कैद

सत्येंद्र जैन ने कहा इस परियोजना के अप्रैल 2018 तक पूरा होने की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि टेंडर प्रक्रिया के पूरा होने में दो महीने का समय लगेगा, जबकि सीसीटीवी लगाने में चार महीने का समय लगेगा.

VIDEO: सीसीटीवी में सामने आई दिल्ली में हुई लूट की तस्वीरें

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com