12 March in History: 1930 में आज ही के दिन महात्मा गांधी ने शुरू की थी 'दांडी मार्च', जानिए 12 मार्च का इतिहास

12 March in History: 1993 में मुंबई में हुए सिलसिलेवार बम धमाकों में सैकड़ों लोग हताहत हुये.

12 March in History: 1930 में आज ही के दिन महात्मा गांधी ने शुरू की थी 'दांडी मार्च', जानिए 12 मार्च का इतिहास

आज का इतिहास

नई दिल्ली:

12 March in History: इतिहास में 12 मार्च की तारीख में दर्ज प्रमुख घटनाओं में 1930 में शुरू हुआ 'दांडी मार्च' भी शामिल है. इसे भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के अहम पड़ाव के रूप में माना जाता है. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने इस दिन अहमदाबाद स्थित साबरमती आश्रम से नमक सत्याग्रह के लिये दांडी यात्रा शुरू की थी. 

इस मार्च के जरिए बापू ने अंग्रेजों के बनाए नमक कानून को तोड़कर उस सत्ता को चुनौती दी थी जिसके बारे में कहा जाता था कि उसके साम्राज्य में कभी सूरज नहीं डूबता है. 

जब दांडी मार्च के दौरान महात्मा गांधी 24 दिनों तक रोज 16 से 19 किलोमीटर चलते थे पैदल

यह दिन इस घटना के अलावा और भी बहुत सी महत्वपूर्ण घटनाओं का साक्षी रहा है. उनमें से कुछ का सिलसिलेवार ब्यौरा इस प्रकार है:

1799: ऑस्ट्रिया ने फ्रांस के खिलाफ युद्ध की घोषणा की.
1938: जर्मनी ने ऑस्ट्रिया पर हमला किया.
1942: दूसरे विश्व युद्ध के समय ब्रिटिश सैनिकों ने अंडमान द्वीप खाली किया.
1954: भारत सरकार ने साहित्य अकादमी की स्थापना की.
1960: भारतीय मनीषी, लेखक और संस्कृत विद्वान क्षितिमोहन सेन का निधन.
1993: मुंबई में हुए सिलसिलेवार बम धमाकों में सैकड़ों लोग हताहत हुये.
1999: बीसवीं सदी के प्रसिद्ध वायलिन वादक यहूदी मैनुहिन का निधन.
2003: सर्बिया के प्रधानमंत्री जोरान दिजिनदिक की बेलग्रेड में हत्या.

VIDEO: स्वच्छता और महिला जागरूकता के लिए सृष्टि बख्शी की अनोखी मुहिम

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com