गीर में शेर के हमलों में तीन लोगों के मारे जाने के बाद 13 शेरों को पिंजड़े में कैद किया गया

गीर में शेर के हमलों में तीन लोगों के मारे जाने के बाद 13 शेरों को पिंजड़े में कैद किया गया

गुजरात सरकार के आदेश पर उस इलाके में 13 शेरों को पकड़कर पिंजड़े में कैद कर लिया गया है

वडोदरा:

पूर्वी गीर के जंगलों में पिछले दो महीनों में एशियाई शेरों के हमले में तीन लोगों के मारे जाने के बाद गुजरात सरकार के आदेश पर उस इलाके में 13 शेरों को पकड़कर पिंजड़े में कैद कर लिया गया है।

गीर वन्यजीव अभयारण्य के धारी-ईस्ट रेंज के उप वन संरक्षक टी. करप्पासामी ने कहा, 'धारी तालुका में एशियाई शेर ने जयेश सोलंकी नाम के 11 साल के लड़के पर हमला कर दिया था। उसे 19 मई को अमरेली जिले के अंबार्दी गांव के सरपंच के आम के बागीचे में मृत पाया गया था।' उन्होंने कहा कि शेर के हमले से बेटे को बचाने के प्रयास में जयेश का पिता भी जख्मी हो गया था।

उन्होंने कहा, 'इस घटना से पहले अमरेली जिले के भराड गांव में 50 वर्षीय महिला लभुबेन डी. सोलंकी और अंबार्दी गांव में 60 वर्षीय जीनाभाई मकवाना की शेरों के हमले में मौत हो गई थी।'  

गुजरात सरकार के अतिरिक्त मुख्य वन संरक्षक (वन्यजीव) जे.ए. खान ने कहा कि शनिवार रात तीन शेरों को पकड़े जाने के बाद पिंजड़े में कैद किए गए शेरों की संख्या 13 पहुंच गई है। यह कवायद आगे भी जारी रहेगी।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com