महाराष्ट्र में कोरोना के 14,161 नए मामले सामने आए, 339 मरीजों की मौत

महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 14,161 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही राज्य में इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 6,57,450 हो गयी.

महाराष्ट्र में कोरोना के 14,161 नए मामले सामने आए, 339 मरीजों की मौत

महाराष्ट्र में कोरोना के 14,161 नए मामले - प्रतीकात्मक तस्वीर

मुंबई:

महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 14,161 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही राज्य में इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 6,57,450 हो गयी. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक बयान में यह जानकारी दी. बयान के अनुसार 339 मरीजों की मौत हो जाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 21,698 हो गयी.

भारत ने बनाया कोरोना से रिकवरी का रिकॉर्ड, 24 घंटे में दुनिया में सबसे ज़्यादा 62,000 मरीज़ हुए ठीक

इस बीच 11,749 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गयी. इसके साथ ही स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या 4,70,873 हो गयी. राज्य में मरीजों के स्वस्थ होने की दर 71.62 है जबकि मृत्यु दर 3.30 प्रतिशत है. राज्य में अभी 1,64,562 लोग इस वायरस से संक्रमित हैं वहीं अब तक 34,92,966 लोगों का परीक्षण किया गया है.

मुंबई की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती धारावी में शुक्रवार को कोरोना वायरस के तीन नए मामले सामने आए. इसके साथ ही यहां संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 2,700 हो गयी. बृहन्नमुंबई नगर निगम के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

महाराष्ट्र में 107 साल की महिला ने दी कोरोना वायरस को शिकस्त, अस्पताल ने गर्मजोशी से किया विदा

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बृहस्पतिवार को धारावी में 17 मामले सामने आए थे जो अगस्त में किसी एक दिन की सबसे अधिक संख्या थी. अधिकारी ने बताया कि कुल 2,700 मामलों में से 2,348 मरीज पहले ही स्वस्थ हो चुके हैं और अभी 92 लोग संक्रमित हैं.



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)