दिल्ली में पिछले 24 घंटे में सामने आए कोरोना के 1935 नए मामले, संक्रमण से 47 मरीजों की मौत

दिल्ली में कोरोना का रिकवरी रेट 95.48 प्रतिशत है. एक्टिव मरीज़  2.86 प्रतिशत है और डेथ रेट 1.65 है. इसके साथ ही राजधानी में पॉजिटिविटी रेट- 2.64 प्रतिशत है.

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में सामने आए कोरोना के 1935 नए मामले, संक्रमण से 47 मरीजों की मौत

प्रतीकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली:

राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के अब 3 प्रतिशत से भी कम एक्टिव मरीज बचे हैं. ये अब तक का सबसे कम आंकड़ा है. वहीं दिल्ली में कोरोना का रिकवरी रेट अब तक के शीर्ष स्तर पर है. पिछले 24 घंटों में दिल्ली में 1935 नए मामले सामने आए हैं, वहीं 24 घंटे में संक्रमण से 47 लोगों की मौत हुई है. 30 अक्टूबर के बाद आज 12 दिसंबर को इतनी मौत रिपोर्ट हुई है.

दिल्ली में कोरोना का रिकवरी रेट 95.48 प्रतिशत है. एक्टिव मरीज़  2.86 प्रतिशत है और डेथ रेट 1.65 है. इसके साथ ही राजधानी में पॉजिटिविटी रेट- 2.64 प्रतिशत है.

पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के 1935 नए मामले सामने आए, इसके साथ ही दिल्ली में अब तक कुल मामले- 6,05,470 पहुंच गए हैं.

पिछले 24 घंटे में 3191 मरीज ठीक हुए. अब तक कुल ठीक हुए मरीज- 5,78,116. पिछले 24 घंटे में 47 मौत हुई.
अब तक कुल 9981 मौत हुई. एक्टिव मामले 3 सितंबर के बाद सबसे कम हैं. दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 73,413 हुए टेस्ट. इसके साथ ही अब तक कुल 71,50,568 टेस्ट हुए. 

ब्रिटेन में फाइजर की वैक्सीन पर एलर्जी की चेतावनी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com