यह ख़बर 15 मई, 2013 को प्रकाशित हुई थी

1984 दंगे : सज्जन की याचिका पर हाईकोर्ट का फैसला आज संभव

खास बातें

  • सुल्तानपुरी हिंसा मामले में सज्जन कुमार के खिलाफ हत्या, डकैती और संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोप हैं, जिसके खिलाफ सज्जन ने याचिका दायर की थी।
नई दिल्ली:

1984 सिख विरोधी दंगों के एक मामले में सज्जन कुमार की याचिका पर आज हाईकोर्ट फैसला सुना सकता है। यह मामला सुल्तानपुरी हिंसा का है, जिसमें छह लोगों का कत्लेआम हुआ था। इस मामले में सज्जन कुमार और पांच अन्य लोगों के खिलाफ निचली अदालत ने आरोप तय किए थे।

इस पर सज्जन कुमार ने दिल्ली हाईकोर्ट में अपील की थी, जिस पर मंगलवार को कोर्ट ने कहा था कि मामले में और सुनवाई की जरूरत है। इस मामले में सज्जन कुमार के खिलाफ हत्या, डकैती और संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोप हैं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इससे पूर्व सज्जन कुमार को दिल्ली कैंट में दंगा केस मामले में बरी कर दिया गया था।