यह ख़बर 07 फ़रवरी, 2013 को प्रकाशित हुई थी

‘परगाश’ पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में दो गिरफ्तार

खास बातें

  • कश्मीर में पूरी तरह से लड़कियों के बैंड ‘परगाश’ के खिलाफ मुफ्ती-ए-आजम के फतवे के बाद बैंड की लड़कियों को फेसबुक पर धमकी और गालियां देने के मामले में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया।
श्रीनगर:

कश्मीर में पूरी तरह से लड़कियों के बैंड ‘परगाश’ के खिलाफ मुफ्ती-ए-आजम के फतवे के बाद बैंड की लड़कियों को फेसबुक पर धमकी और गालियां देने के मामले में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया।

गौरतलब है कि इन हालात से परेशान होकर लडकियों ने गायकी छोड़ने और बैंड को बंद करने का फैसला कर लिया।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने बैंड के पन्ने पर आई 900 टिप्पणियों में से 26 अपमानजनक टिप्पणी करने वाले कंप्यूटरों के आईपी एड्रेस का पता लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि प्राथमिकी दर्ज करने में तीन दिन की देर परगाश के पन्ने पर बड़ी संख्या में मौजूद टिप्पणियों के कारण हुई। इस मामले में राजबाग पुलिस थाने में आईटी कानून की धारा 66ए और आरपीसी की धारा 506 के तहत मामला दर्ज किया गया है।