यह ख़बर 27 अक्टूबर, 2014 को प्रकाशित हुई थी

तृणमूल कांग्रेस और भाजपा के बीच झड़प में दो लोगों की मौत

सूरी (पश्चिम बंगाल):

पश्चिम बंगाल में बीरभूम जिले के मकरा गांव में तृणमूल कांग्रेस और भाजपा के समर्थकों के बीच झड़प में आज दो व्यक्तियों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया, जबकि कम से कम पांच घर जला दिए गए।

पुलिस ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आनंद राय के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों का एक बड़ा दल घटनास्थल पर है।

अस्पताल सूत्रों ने बताया कि इस घटना में मरे दो लोग देशी बंदूक से चलाई गई गोलियों से घायल हो गए थे और उन्होंने एक अस्पताल में दम तोड़ दिया।

बहरहाल, इस सिलसिले में अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। तृणमूल कांग्रेस और भाजपा दोनों इस घटना का आरोप एक दूसरे पर डाल रहे हैं।

यह घटना मकरा गांव में हुई जो चकमोंडोला से लगा हुआ है जहां 24 अक्तूबर को छापेमारी के दौरान पारूई पुलिस थाने के प्रभारी पर हमला हुआ था।

पुलिस का एक दल इन रिपोर्टों की जांच करने चकमोंडोला गांव गया था कि वहां बम बनाए जा रहे हैं। छापेमारी के दौरान पुलिसकर्मियों पर बम फेंके गए। इसमें पारूई थाना प्रभारी प्रोसेनजीत दत्त और तीन अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गए।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

पुलिस ने स्थानीय नेताओं के एक दल को कल इस आधार पर चकमोंडोला गांव में प्रवेश करने से रोक दिया था कि वहां धारा 144 लगा दी गई है।