कश्‍मीर में 4 आतंकी ढेर, 2 जवान शहीद, मुठभेड़ के बाद सैकड़ों लोगों ने किया प्रदर्शन

कश्‍मीर में 4 आतंकी ढेर, 2 जवान शहीद, मुठभेड़ के बाद सैकड़ों लोगों ने किया प्रदर्शन

फाइल फोटो

श्रीनगर:

दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में प्रतिबंधित लश्कर-ए-तैयबा और हिज्बुल मुजाहीद्दीन के एक गुप्त ठिकाने पर रविवार तड़के हुई भीषण मुठभेड़ में चार आतंकी मारे गए, जबकि सेना के दो जवान शहीद हो गए. इस घटना में एक नागरिक की भी मौत हो गई. पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि कुलगाम जिले के फ्रीसाल में हुई इस मुठभेड़ के बाद सैकड़ों लोगों ने पथराव शुरू कर दिया. उन्होंने कहा, प्रदर्शनकारियों को भगाने के लिए सुरक्षा बलों को आंसू गैस के गोले दागने पड़े जबकि गोलियां भी चलानी पड़ीं.
 
उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों की कार्रवाई में 19 लोग घायल हुए हैं. चार लोग गोलियां लगने से घायल हुए हैं, उनमें से एक की मृत्यु हो गई है. मृतक की पहचान मुश्ताक अहमद इटलू के तौर पर हुई है. अधिकारी ने कहा कि घायलों में से 15 लोगों को अनंतनाग जिला अस्पताल भेजा गया है जबकि तीन लोगों का यहीं इलाज चल रहा है.

बता दें, चार फरवरी को उत्‍तरी कश्‍मीर के बारामूला जिले में भी सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. उस गोलीबारी में दो पुलिसवाले जख्‍मी हुए थे. उस दौरान भी सेना को इलाके में आतंकियों के बारे में उपस्थिति की सूचना मिली थी.

(इनपुट एजेंसियों से भी)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com