पुणे में बाढ़ और बारिश का कहर जारी, अब तक 21 लोगों की मौत, 5 लोग लापता

पुणे जिले में बाढ़ और बारिश से संबंधित घटनाओं में मरने वालों की संख्या बढ़कर 21 हो गई है

पुणे में बाढ़ और बारिश का कहर जारी, अब तक 21 लोगों की मौत, 5 लोग लापता

पुणे में बाढ़ और बारिश ने ली 21 की जान

खास बातें

  • पुणे में बाढ़ और बारिश का कहर जारी
  • अब तक 21 लोगों की मौत
  • बाढ़ और बारिश की वजह से 5 लोग लापता
महाराष्ट्र:

पुणे जिले में बाढ़ और बारिश से संबंधित घटनाओं में मरने वालों की संख्या बढ़कर 21 हो गई है, जबकि पांच व्यक्ति अभी भी लापता हैं. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. बुधवार और गुरुवार को पुणे शहर और जिले में भारी बारिश हुई थी जिससे नालों, नदियों में अचानक बाढ़ आ गई. मूसलाधार बारिश के कारण दीवार गिरने की कई घटनाएं हुई. पुणे पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शहर में बारिश या बाढ़ से जुड़ी घटनाओं में 15 लोगों की मौत हो गई, जबकि चार लापता हैं. पुणे ग्रामीण पुलिस ने कहा कि जिले में छह लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति लापता है. 

महाराष्ट्र में भारी बारिश से 12 लोगों की मौत, यूपी-बिहार समेत इन राज्यों में अगले 24 घंटों में बारिश का अनुमान

एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, फायर ब्रिगेड और अन्य एजेंसियों की टीमें लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने में लगी हुई हैं. भारी बारिश होने की वजह से कई बड़ी और छोटी नदियों, बांधों और जलाशयों से पानी छोड़ा जा रहा है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: बाढ़ की चपेट में आधा भारत​



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)