पिछले 24 घंटे में सबसे ज़्यादा 26,506 COVID-19 मामले आए सामने, 475 की मौत

India Coronavirus Update: तमाम रिकॉर्ड को ध्वस्त करते हुए देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले तेजी से बढ़ते हुए नजर आ रहे हैं. 24 घंटों में सर्वाधिक मामलों का रिकॉर्ड आज एक बार फिर से टूटा है.

पिछले 24 घंटे में सबसे ज़्यादा 26,506 COVID-19 मामले आए सामने, 475 की मौत

देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा करीब 8 लाख पहुंचा (फाइल फोटो)

खास बातें

  • 24 घंटों में सर्वाधिक मामलों का रिकॉर्ड आज एक बार फिर से टूटा
  • संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8 लाख के करीब पहुंची
  • मृतकों की संख्या बढ़कर 21604 पर
नई दिल्ली:

India Coronavirus Update: तमाम रिकॉर्ड को ध्वस्त करते हुए देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले तेजी से बढ़ते हुए नजर आ रहे हैं. 24 घंटों में सर्वाधिक मामलों का रिकॉर्ड आज एक बार फिर से टूटा है. पिछले 24 घंटों के अंदर 26,506 नए मामले सामने आए हैं. यह एक दिन में आए सर्वाधिक मामले हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, शुक्रवार को संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8 लाख के करीब पहुंच गई. मंत्रालय के अनुसार यह संख्या 7,93,802 पर पहुंच चुकी है. वहीं पिछले 24 घंटों में 475 लोगों की मौत हुई है, इसी के साथ मृतकों की संख्या बढ़कर 21604 पर पहुंच गई है. रिकवरी रेट भी 62.42 पर पहुंच गया है, इसी के साथ वायरस को मौत देने वालों की संख्या 4,95513 पहुंच गई है.

देश में कोरोना के मामलों में तेजी के बीच टेस्टिंग की रफ्तार भी बढ़ाने की कोशिश की जा रही है. 9 जुलाई यानी गुरुवार को 2,83,659 नमूनों का परीक्षण किया गया, जो कि एक दिन में टेस्टिंग का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. 9 जुलाई तक कुल 1,10,24,491 सैंपलों की जांच की जा चुकी है. पॉज़िटिविटी रेट 9.34 प्रतिशत पर पहुंच गया है. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

पिछले 24 घंटों में कोरोना का सबसे ज्यादा नए मामले महाराष्ट्र में सामने आए हैं. यहां 24 घंटे में 6875 नए मरीज मिले हैं. तमिलनाडु में 4231 मामले, कर्नाटक में 2228, देश की राजधानी दिल्ली में  2187 केस और आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 1555 मामले आए हैं. वहीं पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा मौत के आंकड़े भी महाराष्ट्र में सामने आए हैं. महाराष्ट्र में 24 घंटे में 219 लोगों की जान गई है. इसके बाद तमिलनाडु में 65, दिल्ली में 45, पश्चिम बंगाल में 27 और कर्नाटक में 16 लोगों की इस वायरस की वजह से जान गई है.

Video: कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए UP में तीन दिन का लॉकडाउन