New Delhi:
गृह मंत्री पी चिदंबरम को 2जी घोटाला मामले में आरोपी बनाने की याचिका पर दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने अपना फैसला 8 दिसंबर तक सुरक्षित रख लिया है। जनता पार्टी के नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी ने अपनी याचिका में कहा है कि 2जी स्पेक्ट्रम बंटवारे के समय वित्त मंत्री रहे चिदंबरम भी बराबर के दोषी हैं। स्वामी ने कोर्ट से मांग की थी कि चिदंबरम के हस्ताक्षर और सिफारिश से जुड़ी फाइल कोर्ट के सामने पेश की जाए। स्वामी ने कोर्ट को बताया कि चिदंबरम की 2जी मामले में संदिग्ध भूमिका को लेकर एक याचिका सुप्रीम कोर्ट में है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
2जी घोटाला, पी चिदंबरम, सुब्रमण्यम स्वामी