आर्मी-डे परेड की रिहर्सल के दौरान 3 जवान घायल, सेना ने कहा- हेलीकॉप्टर के बूम की वजह से हुआ हादसा, देखें VIDEO

दिल्ली के आर्मी परेड ग्राउंड पर ध्रुव हेलीकॉप्टर से रस्सी से उतरते वक़्त तीन जवान मामूली रूप से घायल हो गए. ये हादसा मंगलवार 9 जनवरी को हुआ जब जवान आर्मी डे परेड के लिए तैयारी कर रहे थे. 

आर्मी-डे परेड की रिहर्सल के दौरान 3 जवान घायल, सेना ने कहा- हेलीकॉप्टर के बूम की वजह से हुआ हादसा, देखें VIDEO

आर्मी-डे परेड की रिहर्सल के दौरान 3 जवान घायल

खास बातें

  • यह हादसा मंगलवार 9 जनवरी का है
  • जवान आर्मी डे परेड के लिए तैयारी कर रहे थे.
  • 15 जनवरी को आर्मी डे है
नई दिल्ली:

दिल्ली के आर्मी परेड ग्राउंड पर ध्रुव हेलीकॉप्टर से रस्सी से उतरते वक़्त तीन जवान मामूली रूप से घायल हो गए. ये हादसा मंगलवार 9 जनवरी को हुआ जब जवान आर्मी डे परेड के लिए तैयारी कर रहे थे. 

भारतीय सेना ने साल 2017 में रणनीतिक अभियानों के तहत 138 पाकिस्तानी सैनिक मार गिराए

15 जनवरी को आर्मी डे है, जिसके लिए जवान तैयारी कर रहे थे. सेना का कहना है कि हादसा हेलीकॉप्टर के बूम में खराबी के कारण हुआ और हादसे की जांच की जा रही है.

बताया जा रहा कि हेलीकॉप्टर के बूम में कुछ गड़बड़ी आ गयी जिससे ये रस्सी खुलकर गिर गयी. फिलहाल इस मामले की जांच चल रही हैं और उसके बाद ही पक्के तौर पर कहा जा सकता है कि हादसे की वजह क्या रही? बूम में ही रस्सी लगाई जाती हैं, जिसको पकड़कर धीरे-धीरे जवान नीचे उतरते हैं.  कमांडो ऑपेरशन के दौरान सेना के जवान ऐसी कार्रवाई करते हैं. 

बिहार: रोहतास में सेना भर्ती परीक्षा के दौरान मची भगदड़, एक की मौत और कई घायल

वैसे जानकरों के मुताबिक, सेना में ट्रेनिंग के दौरान तो हादसे तो होते रहते होंगे लेकिन ऐसा वीडियो पहली बार आया हैं. 
सेना के मुताबिक, शायद समान में गड़बड़ी के वजह से ये हादसा हुआ है. पूरी जांच के बाद ही असली वजह का पता चलेगा.

VIDEO: आर्मी-डे परेड की रिहर्सल के दौरान 3 जवान घायल
 


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com