यह ख़बर 09 जुलाई, 2012 को प्रकाशित हुई थी

मुंबई में चोरी हुई बेबी संगीता जल्द अपने माता-पिता से मिलेगी

खास बातें

  • मुंबई में चोरी हुई बेबी संगीता और आरोपी राजू को लेने दो महिला कांस्टेबलों सहित मुंबई रेलवे पुलिस की छह सदस्यों की टीम आज हरिद्वार पहुंच गई है।
हरिद्वार:

मुंबई में चोरी हुई बेबी संगीता और आरोपी राजू को लेने दो महिला कांस्टेबलों सहित मुंबई रेलवे पुलिस की छह सदस्यों की टीम आज हरिद्वार पहुंच गई है। सब इंस्पेक्टर आनंद पी अनगल मुंबई पुलिस की टीम को हेड कर रहे हैं। ये टीम मुंबई के सीएसटी रेलवे स्टेशन से चोरी की गई बच्ची को वापस लाकर उसे उसके मां-बाप को सौंपेगी।

पुलिस टीम बच्चे को चोरी करने वाले आरोपी राजू की ट्रांजिट रिमांड लेगी जिससे उसे भी अपने साथ ले जा सके। एनडीटीवी पर खबर देखने के बाद हरिद्वार के दो कांस्टेबलों ने बच्चा चोर राजू को गिरफ्तार किया था। उत्तराखंड सरकार इन दोनों कांस्टेबलों को इनाम देने के साथ-साथ सम्मानित करेगी। अब वह अपने परिवार के पास पहुंच जाएगी। रेलवे स्टेशन से बच्चा चोरी होने की घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद उसे टीवी पर दिखाया गया तो एक पैर से लंगड़ाते राजू को पुलिस कांस्टेबलों ने पहचान लिया।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com