उत्तर भारत के कई हिस्सों में घने कोहरे का असर, 31 उड़ानें और 40 ट्रेनें लेट...

उत्तर भारत के कई हिस्सों में घने कोहरे का असर, 31 उड़ानें और 40 ट्रेनें लेट...

प्रतीकात्मक फोटो

नई दिल्ली:

राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार सुबह सर्द रहने के साथ ही घना कोहरा छाया, जिस कारण 31 उड़ानें और 40 ट्रेनों में देरी हुई.

मौसम विज्ञान विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि पालम में मंगलवार सुबह साढ़े पांच बजे दृश्यता 50 मीटर थी जो साढ़े आठ बजे 200 मीटर हो गई. सफदरजंग पर सुबह साढ़े पांच से साढ़े आठ बजे के बीच दृश्यता 400 मीटर दर्ज की गई.

रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार 40 ट्रेनें कई घंटे देरी से चल रही है. दिल्ली हवाई अड्डा वेबसाइट के अनुसार, लगभग 31 अंतरराष्ट्रीय और घरेलू उड़ानों के आगमन और प्रस्थान में देरी से विमान सेवा प्रभावित हुई.

हवाई अड्डे के एक अधिकारी ने कहा, 'खराब मौसम के चलते कई ट्रेनें तय समय से देरी से चली. सुबह दृश्यता काफी खराब रही विशेषकर छह से साढ़े सात बजे के बीच जिस कारण कई विमानों के आगमन और प्रस्थान में देरी हुई. हालांकि अभी तक किसी विमान को रद्द या उसके मार्ग में परिवर्तन नहीं किया गया है.

न्यूनतम तापमान आज सामान्य से दो डिग्री अधिक 9.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार हवा में नमी 55 से 100 प्रतिशत के बीच रही. मौसम विज्ञान विभाग के अधिकारी ने बताया कि आज दिन में आसमान साफ रहने और कल सुबह घने से हल्का कोहरा रहने की संभावना है. कल अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 22.8 डिग्री सेल्सियस और 9.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com