Delhi Polls 2020: 70 AAP उम्मीदवारों में से 36 के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले- रिपोर्ट

दिल्ली विधानसभा के लिए चुनाव लड़ने वाले 104 उम्मीदवारों के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं. इनमें आम आदमी पार्टी (AAP) के सबसे ज्यादा 36 उम्मीदवार शामिल हैं.

Delhi Polls 2020: 70 AAP उम्मीदवारों में से 36 के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले- रिपोर्ट

प्रतीकात्मक फोटो.

नई दिल्ली:

दिल्ली विधानसभा के लिए चुनाव लड़ने वाले 104 उम्मीदवारों के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं. इनमें आम आदमी पार्टी (AAP) के सबसे ज्यादा 36 उम्मीदवार शामिल हैं. 2015 में गंभीर आपराधिक मामले वाले कुल उम्मीदवारों का आंकड़ा 74 था. यह जानकारी चुनाव निगरानी संस्था एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) ने दी है. एडीआर की रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि कुल 672 उम्मीदवारों में 133 (20 प्रतिशत) उम्मीदवारों ने शपथपत्र में अपने खिलाफ आपराधिक मामले का उल्लेख किया है.

महिलाओं के खिलाफ अपराध के सर्वाधिक मामले BJP सांसदों के खिलाफ, कांग्रेस भी नहीं पीछे: रिपोर्ट

एडीआर के अनुसार, '2015 दिल्ली विधानसभा चुनाव में, कुल 673 उम्मीदवारों में से 114 (17 प्रतिशत) के खिलाफ आपराधिक मामले थे.' रिपोर्ट के अनुसार, बड़ी पार्टियों में आप के 70 उम्मीदवारों में से 42 (60 प्रतिशत) के खिलाफ आपराधिक मामले हैं, भाजपा के 67 उम्मीदवारों में से 26 (39 प्रतिशत) और कांग्रेस के 66 उम्मीदवारों में से 18 (27 प्रतिशत) के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं. 

लोकसभा चुनाव 2019 के परिणामों के आंकड़ों में गड़बड़ियां, मामला सुप्रीम कोर्ट में पहुंचा

एडीआर ने बताया, 'बहुजन समाज पार्टी (BSP) के 66 उम्मीदवारों में से कुल 12 (18 प्रतिशत) और राकांपा के पांच में से तीन (60 प्रतिशत) ने अपने खिलाफ आपराधिक मामलों का अपने शपथपत्र में उल्लेख किया है.' अगर गंभीर आपराधिक मामलों की बात करें तो आप इस सूची में सबसे उपर है. इसके 70 उम्मीवारों में से 36 पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं.

एडीआर की रिपोर्ट में खुलासा: 15 फीसदी महिला उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले, 36 प्रतिशत करोड़पति

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

एडीआर के अनुसार, 'इस सूची में भाजपा दूसरे स्थान पर है, जिसके 67 उम्मीदवारों में से 17 (25 प्रतिशत) पर गंभीर आपराधिक मामले हैं. कांग्रेस के 66 उम्मीदवारों में से 13 (20 प्रतिशत) पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं. वहीं बसपा के 66 उम्मीदवारों में से 13 (20 प्रतिशत) के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं.'