यह ख़बर 07 अक्टूबर, 2014 को प्रकाशित हुई थी

जम्मू : पाकिस्तान ने बीएसएफ की 40 चौकियों को बनाया निशाना

जम्मू:

जम्मू के अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर पाकिस्तान की ओर से रातभर गोलाबारी होती रही। सीमा पर बीएसएफ की करीब 40 चौकियों को निशाना बनाया गया है। पाकिस्तानी रेंजर्स ने छोटे हथियार और मॉर्टार का इस्तेमाल किया है। इस दौरान कानाचक, परगवाल, अरनिया और आरएसपुरा सेक्टर बीएसएफ के पोस्टों पर गोलीबारी हुई।

बीएसएफ की तरफ से पाकिस्तान के खिलाफ जवाबी कार्रवाई की गई। बीती रात गोलाबारी में किसी भी बीएसएफ जवान के हताहत होने की खबर नहीं है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

गौरतलब है कि इस महीने 12 बार पाकिस्तान ने सीजफायर तोड़ा है। लगातार हो रहे सीजफायर के उल्लंघन के बीच सीमा पर बसे गांव से लोगों का पलायन शुरू हो गया है। इसकी सबसे बड़ी वजह है कि पिछले दिनों हुई फायरिंग में सबसे ज्यादा क्षति ग्रामीणों को हुई है। इसमें छह लोगों की मौत हुई है और 30 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। साथ ही पाकिस्तान ने रिहायशी इलाकों को भी निशाना बनाया है।