कोरोना वायरस: पिछले 24 घंटों में 44,684 नए मामले, कुल संक्रमित 87.73 लाख

देश में कोरोना रिकवरी दर (Recovery rate)  93 प्रतिशत पर है जबकि प़ॉजिटिविटी रेट 4.8 फीसदी है. पिछले 24 घंटों में कुल 9,29,491 कोरोना टेस्ट हुए हैं. 

कोरोना वायरस: पिछले 24 घंटों में 44,684 नए मामले, कुल संक्रमित 87.73 लाख

Coronavirus Cases in India: देश में एक्टिव केस की संख्या 5 लाख से नीचे (प्रतीकात्मक तस्वीर)

नई दिल्ली:

कोरोनावायरस (Coronavirus) संकट के बीच आज देश में दीवाली (Diwali) का त्योहार मनाया जा रहा है. हाल के दिनों में कोरोनावायरस के नए मामलों में कमी देखी गई है, जो कि राहत की बात है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटों यानी एक दिन में COVID के 44,684 नए मामले सामने आए हैं. इसी के साथ देश में कोरोना संक्रमितों की कुल तादाद 87.73 लाख हो गई है. वहीं, बीते 24 घंटे में 520 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 1,29,188 पहुंच गई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 47,992 मरीज़ ठीक हुए है. देश में अब तक कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 81,63,572 हो गई है. कोरोना के नए मामलों में कमी और ठीक होने वाले मरीज़ों की संख्या अधिक होने से एक्टिव केस की संख्या पांच लाख से नीचे आ गई है. देश में एक्टिव केस की संख्या 4,80,719 रह गई यानी 4,80,719 मरीज़ों का अभी इलाज चल रहा है.   

देश में कोरोना रिकवरी दर (Recovery rate)  93 प्रतिशत पर है जबकि प़ॉजिटिविटी रेट 4.8 फीसदी है. पिछले 24 घंटों में कुल 9,29,491 कोरोना टेस्ट हुए हैं. 

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली कोरोना के मार से बुरी तरह जूझ रही है. पिछले 24 घंटों में जिन 5 राज्यों में सबसे ज्यादा मामले आए हैं, उनमें दिल्ली शीर्ष पर है. दिल्ली में 7,802 नए कोरोना केस दर्ज किए गए हैं. इसके बाद  केरल में 5,802, महाराष्ट्र में 4,132, पश्चिम बंगाल में 3,835 केस और हरियाणा में 2,688 नए मामले सामने आए हैं. 

वहीं, पिछले 24 घंटों में हुई मौतों की बात की जाए तो महाराष्ट्र सबसे ऊपर है. महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में 127 मरीज़ों की जान गई है. इसके बाद दिल्ली में 91, पश्चिम बंगाल में 51, हरियाणा में 27 और केरल में 26 लोगों की वायरस की वजह से मौत हुई है.

वीडियो: दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोविड के 7,803 नए मामले
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com