बिहार में बाढ़ से हालात दिन-पर-दिन हो रहे हैं बदतर, अब तक 341 लोगों की मौत

बिहार में बाढ़ का कहर जारी है. दिनों दिन हालात बदतर होते जा रहे हैं. बाढ़ से अब तक 341 लोगों की मौत हो चुकी है. सूबे के 18 जिले बुरी तरह प्रभावित हैं.

बिहार में बाढ़ से हालात दिन-पर-दिन हो रहे हैं बदतर, अब तक 341 लोगों की मौत

बिहार में बाढ़ से हालात खराब

खास बातें

  • बिहार में इस आपदा के कारण मरने वालों की संख्या 341 तक पहुंच गयी है.
  • उत्तर प्रदेश में यह आंकड़ा 82 तक पहुंच गया है.
  • उत्तर प्रदेश में बाढ़ की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है.
नई दिल्ली,:

बिहार में बाढ़ का कहर जारी है. दिनों दिन हालात बदतर होते जा रहे हैं. बाढ़ से अब तक 341 लोगों की मौत हो चुकी है. सूबे के 18 जिले बुरी तरह प्रभावित हैं. अररिया सबसे ज्यादा प्रभावित जिला है. जहां अब तक 57 लोग बाढ़ की चपेट में आकर जान गंवा चुके हैं. चार लाख से ज्यादा लोगों को प्रभावित इलाकों से निकालकर सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया जा चुका है.एनडीआरएफ़ की 27, एसडीआरएफ की 15 टीमों के अलावा सेना की 6 टुकड़ियां राहत और बचाव कार्य में जुटी हैं.

बिहार में बाढ़ के कारण बुधवार को 37 और लोगों की मौत की खबर मिली, जहां करीब 1.46 करोड़ से अधिक लोग अब भी इस विभीषिका से प्रभावित हैं. उत्तर प्रदेश में भी स्थिति गंभीर बनी हुई है एवं बुधवार को दस और लोगों की मौत की खबर मिली है. बिहार में इस आपदा के कारण मरने वालों की संख्या 341 तक पहुंच गयी है और उत्तर प्रदेश में यह आंकड़ा 82 तक पहुंच गया है.

हालांकि असम और पश्चिम बंगाल के उत्तरी जिलों में जलस्तर में कमी आने से बाढ़ की स्थिति में सुधार हुआ है और राज्य में इस कारण किसी और व्यक्ति की मौत की सूचना नहीं मिली है.

यह भी पढे़ें : बाढ़ के कारण 11वें दिन भी ठप हैं पूर्वोत्तर की रेल सेवाएं 

बिहार में बाढ़ प्रभावित 18 जिलों के 7.61 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है. राज्य के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 अगस्त को बाढ़ प्रभावित जिलों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी के बाद सड़क मार्ग से पूर्णिया पहुंचे. उनके साथ गए एक अधिकारी ने बताया कि उन्होंने राहत शिविरों का निरीक्षण किया.

अधिकारी ने बताया कि आज रात नीतीश कुमार पूर्णिया में ही ठहरेंगे और कल अररिया, कटिहार और किशनगंज जाएंगे. मौसम विभाग ने बताया कि राज्य में कल से एक या दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई है. सूबे में दक्षिण पश्चिम मॉनसून कमजोर पड़ रहा है. उत्तर प्रदेश में बाढ़ की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. सूबे में आज इस आपदा से दस और लोगों की जान चली गयी, जिससे इस साल बाढ़ के कारण जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 82 हो गई है.

यह भी पढे़ें : बिहार : पूर्णिया में बाढ़ पीड़ितों के लिए मसीहा बनकर सामने आया पुलिस अधिकारी

राहत आयुक्त के कार्यालय ने कल तक की स्थिति के बारे में तैयार रिपोर्ट को उद्धत करते हुए बताया, ‘‘राज्य में बाढ़ के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 82 हो गई है, जहां 25 जिलों के 2,855 गांव जलमग्न हैं. इससे 22 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं.’’ इसमें कहा गया है कि पूर्वी उत्तर प्रदेश के प्रभावित जिलों के राहत शिविरों में करीब 50,000 लोगों ने शरण ली है जहां नेपाल से पानी छोड़े जाने के कारण बाढ़ की स्थिति में कोई सुधार होता नहीं दिख रहा है. हालांकि रिहाइश वाले स्थानों और खेतों से पानी के स्तर में कमी आने से असम में बाढ़ की स्थिति में सुधार हुआ है और सूबे के 12 प्रभावित जिलों के लोगों को अधिक राहत मिली है.

VIDEO : बिहार में बाढ़ से टूटे आशियानों को संवारने में जुटे बच्चे
भारी बारिश नहीं होने के कारण पश्चिम बंगाल के छह बाढ़ प्रभावित उत्तरी जिलों में भी स्थिति में बहुत अधिक सुधार हुआ है और लोगों ने अपने घरों की तरफ लौटना शुरू कर दिया है. राज्य में बाढ़ के कारण इस साल अब तक 152 लोगों की जान गयी है और करीब 1.5 करोड़ लोग प्रभावित हुए हैं.(इनपुट भाषा से)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com