भूमि अधिग्रहण अध्यादेश पर फैसले के लिए करें 48 घंटे इंतजार : जेटली

भूमि अधिग्रहण अध्यादेश पर फैसले के लिए करें 48 घंटे इंतजार : जेटली

नई दिल्ली:

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने शनिवार को विवादास्पद भूमि अधिग्रहण विधेयक पर अध्यादेश लाने को लेकर संशय बनाए रखा। उन्होंने कहा कि इस संबंध में अगले 48 घंटे में फैसला ले लिया जाएगा।

जेटली से जब यह पूछा गया कि क्या सरकार ने भूमि अधिग्रहण विधेयक पर अध्यादेश लाने के बारे में फैसला ले लिया है? जबाव में उन्होंने कहा, ‘अगले 48 घंटे प्रतीक्षा कीजिए (भूमि अधिग्रहण अध्यादेश पर फैसले के लिए)।’ भूमि अधिग्रहण पर इससे पहले जारी अध्यादेश 31 अगस्त को समाप्त हो रहा है।

भूमि अधिग्रहण अध्यादेश को लेकर काफी राजनीतिक विवाद खड़ा हुआ है। इस पर तीन बार अध्यादेश जारी हो चुका है। तीसरी बार जारी अध्यादेश की अवधि 31 अगस्त को समाप्त हो रही है। अध्यादेश के जरिए औद्योगिक परियोजनाओं के लिए भूमि अधिग्रहण को आसान बनाया गया है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

सरकार ने कल भूमि विधेयक पर फिर से अध्यादेश लाने के बदले एक सांविधिक आदेश जारी किया है। इस आदेश के जरिए 13 कानूनों के तहत अधिग्रहीत की गई भूमि के एवज में मुआवजा सुनिश्चित करने और भूमि धारकों के सुरक्षा उपाय और पुनरद्धार सुनिश्चित होगा।