उत्तर भारत समेत पाकिस्तान में महसूस किए गए झटके, अफगानिस्तान था केंद्र

उत्तर भारत समेत पाकिस्तान में महसूस किए गए झटके, अफगानिस्तान था केंद्र

भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान का अशकशाम इलाक़ा था

नई दिल्ली:

रविवार देर रात रात 11 बजकर 49 मिनट पर दिल्ली-एनसीआर सहित जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में भूंकप के झटके महसूस किए गए। इस भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान का अशकशाम इलाक़ा था। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.9 मापी गई। देश में सबसे तेज़ झटके जम्मू-कश्मीर में महसूस किए।

अमेरिका भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण की सूचना के मुताबिक, भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान की राजधानी काबुल से करीब 300 किलोमीटर अश्कशाम में सतह से 90 किलोमीटर की गहराई पर था।

पहला झटका था काफी तेज...
इस भूकंप के झटके पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद के अलावा लाहौर, पेशावर, स्वात में भी महसूस किए गए। पहला झटका काफ़ी तेज़ था जिसके बाद तीन और हल्के झटके महसूस किए गए। पाकिस्तान में भी झटके महसूस किए गए।

जियो न्यूज की खबर के मुताबिक, पाकिस्तान मौसम विभाग के अनुसार भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.2 मापी गयी जबकि अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण के अनुसार तीव्रता 5.9 थी। झटके खबर-पख्तूनख्वा और पंजाब प्रांतों के ज्यादातर हिस्सों में महसूस किए गए।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

झटके मुरी, इस्लामाबाद, रावलपिंडी, लाहौर, फैसलाबाद, झेलम, सिआलकोट, विहारी, साहीवाल, कसुर, सरगोधा, भाक्कर और शेखुपुरा में भी महसूस किए गए। पेशावर, मेहशेरा, शंगला, स्वात, नौशेरा, दिरबाला और आसपास के क्षेत्रों में भी झटके महसूस हुए।