सिक्किम में भारी बारिश के बाद भूस्खलन, पांच लोगों की मौत

सिक्किम के दक्षिणी जिले में भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलनों की चपेट में आने से पांच लोगों की मौत हो गई.

सिक्किम में भारी बारिश के बाद भूस्खलन, पांच लोगों की मौत

गंगटोक:

सिक्किम के दक्षिणी जिले में भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलनों की चपेट में आने से पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए. अधिकारियों ने बताया कि भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन की चपेट में आकर देर रात करीब दो बजे एक मकान ढह गया. हादसे के दौरान मकान में मौजूद तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए. भूस्खलन की एक अन्य घटना कातेंग नामफोक रातेयपानी के अपना बोकरोंग वार्ड में हुई. यहां भूस्खलन के बाद मकान ढहने से दो लोग मारे गए.

यह भी पढ़ें : रामसू सेक्टर के पास भूस्खलन, जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग बंद

पुलिस के मुताबिक नामची थाने में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है. अधिकारियों ने कहा कि जिला प्रशासन ने संवेदनशील क्षेत्रों से परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया है.

VIDEO : शिमला में भूस्खलन
जिला प्रशासन ने राहत एवं बचाव कार्य के लिए अतिरिक्त बलों की मांग की है.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com