देशभर में पिछले 24 घंटे में 51255 कोरोना के मरीज ठीक हुए

देशभर में पिछले 24 घंटे में 51255 कोरोना के मरीज ठीक हुए

नई दिल्ली:

देश में लगातार बढ़ रहे कोरोनावायर (coronavirus) के मामलों के बीच एक अच्छी खबर भी आई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में COVID-19 के 54 हजार 735 नए मामले सामने आए हैं, जबकि कोरोना के 51 हजार 255 मरीज ठीक हुए है. आपको बता दें कि देश में कोरोनावायरस से संक्रमित मामलों की कुल संख्या 17 लाख 50 हजार के पार पहुंच गई. कुल संक्रमितों की बात करें तो यह आंकड़ा 17,50,723 है.

रविवार को आई रिपोर्ट में 853 लोगों की मौत हुई है, जिसके बाद कुल मृतकों की संख्या 37,364 हो गई है. वहीं अब तक 11,45,629 लोग इस महामारी को मात देने में कामयाब रहे हैं.

भारत में तेजी से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, आज 17.5 लाख के आंकड़े तक पहुंच चुका है. इस आंकड़े पर पहुंचने में हमें 185 दिनों का समय लगा है. जबकि सिर्फ एक लाख के आंकड़े पर पहुंचने में हमें 110 दिनों का समय लगा था. यानि कि पिछले 75 दिनों में 16 लाख से ज्यादा मामले आ चुके हैं. पहले लाख मामले पूरे होने पर पॉजिटिविटी रेट करीब 4.89 प्रतिशत थी, जोकि अब बढ़कर 11.81 फीसदी हो चुकी है. 

बात करें रिकवरी रेट की, तो इसमें मामूली बढ़ोतरी के साथ यह बढ़कर 65.53 फीसदी हो गया है, वहीं पॉजिटिविटी रेट भी 11.81 फीसदी हो चुका है. 1 अगस्त तक कुल 1 करोड़ 98 लाख 21 हजार 831 सैंपल टेस्ट किए गए हैं. 1 अगस्त को ही 4 लाख 63 हजार 172 सैंपल टेस्ट किए गए. 

दिल्ली में डॉक्टरों ने 105 साल की कोरोना वायरस संक्रमित महिला को किया ठीक
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com