8 February in History: कपिल देव ने तोड़ा था रिचर्ड हैडली का रिकार्ड, बने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले क्रिकेटर

8 February in History: कपिल देव ने टेस्ट मैच में 432 विकेट लेकर रिचर्ड हैडली के सबसे अधिक विकेट लेने के विश्व रिकार्ड को अपने नाम किया.

8 February in History: कपिल देव ने तोड़ा था रिचर्ड हैडली का रिकार्ड, बने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले क्रिकेटर

आज का इतिहास

नई दिल्ली:

8 February in History: भारतीय क्रिकेट के इतिहास में ऐसे बहुत से सुनहरे पन्ने हैं, जब देश के महान खिलाड़ियों ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से तिरंगे का मान बढ़ाया. 1983 में विश्व कप की जीत भला कौन भूल सकता है, जब कपिल देव (Kapil Dev) की अगुवाई में भारतीय टीम ने विजय की एक नयी गाथा लिखी थी. 8 फरवरी की तारीख का कपिल देव के क्रिकेट करियर में खास स्थान है. दरअसल भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे सफल ऑल राउंडर कपिल देव ने 8 फरवरी 1994 को 432 विकेट लेकर टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकार्ड अपने नाम कर लिया था. 

देश दुनिया के इतिहास में 8 फरवरी की तारीख पर दर्ज अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा इस प्रकार है:-

1587 : स्कॉट्स की रानी और इंग्लैंड की क्वीन एलिजाबेथ प्रथम की प्रतिद्वंद्वी मेरी को फोथरिंगहे कैसल में मौत के घाट उतारा गया.
1897 : भारत के पहले मुस्लिम राष्‍ट्रपति जाकिर हुसैन का जन्‍म, वह देश के तीसरे राष्ट्रपति थे.
1941 : गजलों को देश में लोकप्रिय बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले जगजीत सिंह का जन्‍म.
1974 : अमेरिका के अंतरिक्ष केन्द्र स्काइलैब ने 171 दिन तक सक्रिय रहने के बाद काम करना बंद किया.
1983 : अमेरिका की एक संघीय अदालत ने जापान की प्रमुख इलेक्ट्रानिक कंपनी हिताची लिमिटेड को आईबीएम कंप्यूटर्स की गुप्त जानकारी हासिल करने की साजिश का दोषी ठहराया.
1994 : कपिल देव ने टेस्ट मैच में 432 विकेट लेकर रिचर्ड हैडली के सबसे अधिक विकेट लेने के विश्व रिकार्ड को अपने नाम किया.
2005 : पश्चिम एशिया के नेताओं ने संघर्ष विराम की घोषणा की और शांति के एक नये युग की शुरूआत की उम्मीद जगी.
2009 : हज़ारों पूर्व सैनिकों ने सरकार की बेरुखी से क्षुब्ध होकर अपने पदक राष्ट्रपति को लौटाए.
2014 : सऊदी अरब के मदीना शहर में एक होटल में आग लगने से 15 लोगों की मौत. 

इनपुट - भाषा

VIDEO: मैं क्रिकेट खेला अपनी खुशी के लिए : कपिल देव

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com