
खास बातें
- इन पर्यटकों को हैवलॉक द्वीप से निकालकर पोर्ट ब्लेयर ले जाया जाएगा.
- नौसेना ने बित्रा, बंगाराम और कुंभीर जहाजों को इस काम के लिए भेजा है.
- भारी बारिश और आंधी के बाद इस द्वीप पर फंसे पर्यटक
अंडमान-निकोबार के हैवलॉक द्वीप पर भारी बारिश की वजह से फंसे 800 पर्यटक फंस गए हैं. भारतीय नौसेना ने इन पर्यटकों को बचाने के लिए अपने तीन जहाज रवाना किए हैं.
इन पर्यटकों को हैवलॉक द्वीप से निकालकर पोर्ट ब्लेयर ले जाया जाएगा.
स्थानीय प्रशासन ने भारी बारिश और आंधी के बाद इस द्वीप पर फंसे पर्यटकों को निकालने के लिए नेवी से मदद मांगी थी.
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
अधिकारियों का कहना है कि नौसेना ने बित्रा, बंगाराम और कुंभीर जहाजों को इस काम के लिए भेजा है.