बस पलटने से सात तीर्थ यात्रियों समेत नौ लोगों की मौत, 22 घायल

पुलिस अधीक्षक (उदयपुर) राजेन्द्र प्रसाद गोयल ने बताया कि उदयपुर से 10 किलोमीटर दूर नहला गांव के पास दुपहिया वाहन को बचाने की कोशिश में एक बस पलट गई.

बस पलटने से सात तीर्थ यात्रियों समेत नौ लोगों की मौत, 22 घायल

( फाइल फोटो )

खास बातें

  • छह महिलाओं समेत नौ लोगों की मौत
  • दुपहिया वाहन को बचाने की कोशिश में हादसा
  • अहमदाबाद से पुष्कर और हरिद्वार जा रही थी बस
नई दिल्ली:

राजस्थान के उदयपुर जिले के गोरधनविलास थाना क्षेत्र में आज सुबह एक बस के पलट जाने से छह महिलाओं समेत नौ लोगों की मौत हो गई जबकि 22 अन्य घायल हो गये. पुलिस अधीक्षक (उदयपुर) राजेन्द्र प्रसाद गोयल ने बताया कि उदयपुर से 10 किलोमीटर दूर नहला गांव के पास दुपहिया वाहन को बचाने की कोशिश में एक बस पलट गई. उन्होंने बताया कि बस अहमदाबाद से पुष्कर और हरिद्वार की ओर जा रही थी. घायलों को उदयपुर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सभी मृतक 45 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के हैं.

( इनपुट भाषा से )

यह भी पढ़ें :   गुजरात चुनाव से पहले पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने कहा, चुनाव लड़ने का अभी कोई इरादा नहीं

                    पुलिस दर्ज नहीं कर रही महिला पार्षद की शिकायत


                                  -----------------------वीडियो-----------------------


मुंबई में महिला के ऊपर गिरा नारियल का पेड़,मौत


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com