यह ख़बर 08 अक्टूबर, 2014 को प्रकाशित हुई थी

बेंगलुरु : भारी बारिश से नाले में बह गई नौ-वर्षीय बच्ची की मौत

फाइल फोटो

बेंगलुरु:

बेंगलुरु के दक्षिणी हिस्से में सोमवार शाम को एक खुले नाले में गिरी नौ-वर्षीय बच्ची को दो दिन तक चलाए गए बचाव कार्य के बावजूद बचाया नहीं जा सका और उसकी मौत हो गई है। भारी बारिश के कारण पानी में बह गई गीता लक्ष्मी का शव बुधवार को उस जगह से तीन किलोमीटर दूर एक झील से बरामद हुआ, जहां वह नाले में फिसलकर गिरी थी।

यह बच्ची तमिलनाडु की रहने वाली थी, और दशहरे की छुट्टियों में परिवार के साथ बंगलौर आई थी। सोमवार शाम को वह अपनी आंटी के साथ सड़क पर सैर कर रही थी, जब नाले को ढकने वाले पत्थर के अपनी जगह से हटे होने के कारण बने गैप में वह गिर गई।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इसके बाद 10 फुट गहरे और आठ फुट चौड़े इस नाले को दो दिन तक अग्निशमन विभाग, पुलिस विभाग तथा नेशनल डिज़ास्टर रेस्पॉन्स फोर्स के लगभग 100 कर्मी खंगालते रहे, लेकिन सब व्यर्थ गया।