Covid-19 Vaccine: ब्रिटेन की 90 साल की दादी को विश्व में सबसे पहले लगा Pfizer का कोरोना वैक्सीन

Covid-19 Vaccine:  उत्तरी आयरलैंड की 90 साल की एक महिला कोविड-19 से बचाव के लिए फाइजर/बायोनटेक द्वारा निर्मित टीका लगवाने वाली दुनिया की पहली व्यक्ति बन गई हैं.

Covid-19 Vaccine: ब्रिटेन की 90 साल की दादी को विश्व में सबसे पहले लगा Pfizer का कोरोना वैक्सीन

फाइजर का कोविड-19 टीका लगवाने वाली दुनिया की पहली व्यक्ति बनीं 90 वर्षीय कीनान.

नई दिल्ली:

Covid-19 Vaccine: उत्तरी आयरलैंड की 90 साल की एक महिला कोविड-19 (COVID-19) से बचाव के लिए फाइजर/बायोनटेक (BioNTech) द्वारा निर्मित टीका लगवाने वाली दुनिया की पहली व्यक्ति बन गई हैं. मार्गरेट कीनान (Margaret Keenan) को टीका लगाए जाने के साथ ही ब्रिटेन के सामूहिक टीकाकरण कार्यक्रम की शुरुआत भी हो गई.

एनिस्किलेन की रहने वाली कीनान ने टीका लगवाने के बाद कहा कि उन्हें ‘‘बहुत खास'' महसूस हो रहा है. उन्हें कोवेंट्री के यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल में टीका लगाया गया है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बीबीसी की खबर के मुताबिक, कीनान दुनिया की ऐसी पहली व्यक्ति हैं जिन्हें ट्रायल से इतर फाइजर/बायोनटेक कोविड-19 का टीका लगाया गया है. ब्रिटेन की ‘दवा एवं स्वास्थ्य देखभाल उत्पादन नियामक एजेंसी' (एमएचआरए) ने पिछले हफ्ते इस टीके को मंजूर दी.



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)