राजस्थान के अलवर में मुठभेड़ के बाद पुलिस ने एक कथित गो तस्कर को किया गिरफ्तार

घटना की जानकारी देते हुए पुलिस उपाधीक्षक सिद्धांत शर्मा ने बताया कि गो तस्कर एक वाहन में 14 गायों को लेकर जा रहे थे.

राजस्थान के अलवर में मुठभेड़ के बाद पुलिस ने एक कथित गो तस्कर को किया गिरफ्तार

फाइल फोटो

जयपुर:

राजस्थान के अलवर जिले के भिवाडी थाना क्षेत्र में कल रात पुलिस के साथ हुई संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद पुलिस ने एक कथित गो तस्कर को गिरफ्तार किया है. घटना की जानकारी देते हुए पुलिस उपाधीक्षक सिद्धांत शर्मा ने बताया कि गो तस्कर एक वाहन में 14 गायों को लेकर जा रहे थे. पुलिस दल ने जगब उनका पीछा किया तो उन्होंने गोलियां चलायीं. जवाबी कार्रवाई के बाद पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, जबकि अन्य फरार हो गये.

राजस्थान : अलवर में पुलिस और मवेशी तस्करों के बीच मुठभेड़, 1 तस्कर की मौत, अन्य फरार

उन्होंने बताया कि पुलिस ने मेवात निवासी एक गो तस्कर उम्मर को गिरफ्तार किया है, जबकि उसे तीन साथ फरार हो गये. पुलिस ने बताया कि गो तस्कर हरियाणा के नारनौल से गायों को मेवात लेकर जा रहे थे. गौरतलब है कि पिछले दिनों पुलिस और गो तस्करों के बीच हुई गोलीबारी में एक कथित गो तस्कर मारा गया था. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

वीडियो : अलवर में पहले भी हो चुकी है वारदात
 
इनपुट : भाषा


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com