
पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले में सिलीगुड़ी के पास कैनाल ब्रिज ढह गया.
पश्चिम बंगाल में हफ्ते भर के भीतर दूसरे पुल के गिरने की खबर है. राज्य के दार्जिलिंग जिले के सिलीगुड़ी के नजदीक शुक्रवार सुबह(सात सितंबर) को एक पुल ढह गया. हादसा उस वक्त हुआ, जब एक ट्रक गुजर रहा था. इस हादसे में ट्रक चालक घायल हो गया. हादसे के बाद टूटे पुल से ट्रक पूरी तरह लटक गया. राज्य के मंत्री रवींद्रनाथ घोष ने बताया कि हादसे के वक्त ट्रक पुल पार कर रहा था, वह ट्रक अब भी पुल के टूटे हिस्से से लटक रहा है. बता दें कि यह पुल मानगंज इलाके को सिलीगुड़ी से जोड़ता है.ट्रक चालक को अस्पताल ले जाया गया है. हफ्ते में यह दूसरा मौका है जब पुल गिरा है.
Bridge collapses in Kolkata: कोलकाता के माजेरहाट में 40 साल पुराना पुल गिरा, 1 की मौत 19 लोग घायल
A canal bridge in Siliguri's Phansidewa collapsed early morning today. More details awaited. #WestBengalpic.twitter.com/pb542LHdqj
— ANI (@ANI) September 7, 2018
इससे पहले चार सितंबर की शाम दक्षिणी कोलकाता के माजेरहाट (Majerhat Bridge collapses) में एक पुल गिर गया (Bridge collapses in Kolkata). हादसे में जहां एक व्यक्ति की मौत हो गई वहीं, 19 लोगों के घायल हो गए थे. जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. 40 साल पुराना यह पुल बेहाला को कोलकाता के दूसरे इलाकों से जोड़ता था. माजेरहाट रेलवे स्टेशन के पास ही यह ब्रिज बना था.घटना के बाद मुख्यमंत्री ने पुल गिरने के मामले की जांच के आदेश दिए थे. वहीं मृतक और घायलों को पश्चिम बंगाल सरकार ने पांच लाख और 50-50 हजार रुपये देने की घोषणा की थी.